लखनऊ: राजधानी के विभूति खंड थाना क्षेत्र स्थित रविवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बार में पार्टी करने पहुंचे दंपति के बीच विवाद हो गया. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई और खींचतान में पत्नी के पूरे कपड़े फट गए. पत्नी अर्धनग्न अवस्था में पास में मौजूद अपार्टमेंट में घुस गई. जहां पर मौजूद अपार्टमेंट की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उस महिला को कपड़े दिये. बार के पास अपार्टमेंट में देर रात तक चले इस हंगामे को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह पूरा मामला शांत कराया. मामला शांत होने के बाद दोनों लोग घर चले गए.
पुलिस ने खंगाला सीसीटीवी
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि एक बार से एक महिला अपार्टमेंट में घुस गई है. जो अर्धनग्न अवस्था में है. इस सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. जिसमें पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा खंगाला तो उसमें देखा की बार में दंपति एक साथ आए थे. जहां दोनों ने एक साथ बैठकर खाना-पीना भी खाया. इसके बाद अचानक देर रात दोनों के बीच कहासुनी होने लगी. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों में हाथापाई शुरू हो गई और खींचतान में पत्नी के कपड़े फट गए. पत्नी के जब पूरे कपड़े फट गए तो वह डरकर वहां से भाग गई. अर्धनग्न अवस्था में महिला अपार्टमेंट के अंदर छिप गई. जहां सुरक्षा कर्मियों ने उसे कपड़े दिए.
महिला को बताया मानसिक रूप से बीमार
इस मामले पर विभूतिखंड इंस्पेक्टर चंद्र शेखर मिश्रा का कहना है कि देर रात पुलिस को सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो ऐसी कोई अन्य घटना सामने नहीं आई है. पति-पत्नी के बीच का विवाद बताया गया है. फिलहाल जिस तरह से पति द्वारा बताया गया है कि पत्नी कुछ मानसिक रूप से भी बीमार है. जिसका इलाज चल रहा था. इस मामले में पुलिस को कोई भी शिकायत पत्र नहीं दिया गया है.