लखनऊः राजधानी में हाई स्कूल की फर्जी मार्कशीट के आधार पर नौकरी करने वाली बर्खास्त शिक्षिका ने रिटायर्ड पुलिसकर्मी के खिलाफ गुडम्बा थाना में दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज कराया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने 63 साल के रिटायर्ड पुलिस कर्मी अरविंद मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, आरोपी अरविंद ने भी अपना पक्ष रखते हुए पुलिस के उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
वहीं, आरोपी अरविंद मिश्रा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उसके ऊपर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं. उन्होंने कहा महिला के द्वारा आरोप इसलिए लगाया गया है क्योंकि वह 23 जून को फर्जी मार्कशीट पर सरकारी शिक्षक की नौकरी से बर्खास्त की गई है. महिला की फर्जी मार्कशीट की उनको पूरी जानकारी थी, जिसका उसको शक है कि इस बात की शिकायत उनके द्वारा की गई है. उन्होंने कहा कि घटना के समय जो महिला के द्वारा टाइमिंग दी गई है, उस समय वह अपनी बहू को लेकर डॉक्टर के यहां गए हुए थे. उन्होंने कहा कि वह साल 2019 में रिटायर्ड हुए हैं और उनको पुलिस सेवा के दौरान पुलिस पदक भी मिल चुका है.
इसे भी पढ़ें-13 वर्षीय किशोर का अपहरण, FIR दर्ज
गुडम्बा इंस्पेक्टर फरीद अहमद का कहना है फूलबाग की रहने वाली महिला ने अरविंद मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. इस मामले की शिकायत उसके द्वारा अधिकारियों को की गई थी. अधिकारियों के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.