ETV Bharat / state

वरुण गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की चर्चा पर कांग्रेस ने कही ये बात - वरुण गांधी

सांसद वरुण गांधी (MP Varun Gandhi) के ट्विटर प्रोफाइल से बीजेपी का उल्लेख हटाने के बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म है. सोमवार को वरुण गांधी के 3 जनवरी से शुरू हो रही भारत जोड़ो यात्रा में जुड़ने की भी चर्चा रही.

a
a
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 4:20 PM IST

Updated : Dec 26, 2022, 4:43 PM IST

कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह.

लखनऊ : पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी (MP Varun Gandhi) को लेकर कांग्रेस की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि वरुण गांधी अगर पार्टी में आते हैं तो उनका खुले दिल से स्वागत है, हालांकि पार्टी वरुण गांधी के कांग्रेस में आने को लेकर कोई भी अधिकारी बयानबाजी से अभी किनारा कर रही है. वहीं पार्टी के सूत्रों का कहना है कि 'वरुण गांधी 3 जनवरी से शुरू हो रहे 'भारत जोड़ो यात्रा' में राहुल गांधी के साथ जुड़ सकते हैं, हालांकि पार्टी का कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा में अगर वह आते हैं तो उनका स्वागत है'.

वरुण गांधी का ट्विटर प्रोफाइल.
वरुण गांधी का ट्विटर प्रोफाइल.


वरुण गांधी के ट्विटर प्रोफाइल से बीजेपी का उल्लेख हटाने के बाद से वरुण गांधी के कांग्रेस के नजदीक आने की चर्चाएं तेज हो गई हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि वरुण गांधी अपने ट्विटर प्रोफाइल से भाजपा का उल्लेख पहले भी हटा चुके हैं.

इस पूरे मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह का कहना है कि 'वरुण गांधी भाजपा के सम्मानित नेता हैं. मौजूदा समय में बीजेपी के सांसद हैं. समय-समय पर वह किसानों के मुद्दे उठाते रहे हैं. अत्याचार के मामले उठाते रहे. आज उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से भाजपा का उल्लेख हटा दिया है. वह कहीं ना कहीं भाजपा में घुटन महसूस कर रहे हैं. हम जोड़ने की बात करते हैं वह जिस दल में हैं वह तोड़ने की बात करती है. जात और मजहब की बात करती है. वरुण गांधी अगर कांग्रेस में आते हैं तो उनका स्वागत है'.

गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी को दोपहर में उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. यह यात्रा गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से यूपी में दाखिल होगी. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा यूपी में केवल तीन रात और 4 दिन के लिए आ रही है. राहुल गांधी की यात्रा यूपी के 4 जिलों से होकर गुजरने वाली है. इन 4 दिनों में राहुल गांधी की यात्रा यूपी में केवल 40 कोस (1 कोस=3.12 किमी) यानी 125 किलोमीटर से कुछ अधिक का सफर तय करेगी. जबकि राजनीतिक व क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा राज्य है. ऐसे में राहुल गांधी की यात्रा यूपी में अंशकालीन होने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं हैं.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में पोते ने दादी को कुल्हाड़ी से काट डाला, पिता को किया लहूलुहान, पुलिस कर रही तलाश

कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह.

लखनऊ : पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी (MP Varun Gandhi) को लेकर कांग्रेस की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि वरुण गांधी अगर पार्टी में आते हैं तो उनका खुले दिल से स्वागत है, हालांकि पार्टी वरुण गांधी के कांग्रेस में आने को लेकर कोई भी अधिकारी बयानबाजी से अभी किनारा कर रही है. वहीं पार्टी के सूत्रों का कहना है कि 'वरुण गांधी 3 जनवरी से शुरू हो रहे 'भारत जोड़ो यात्रा' में राहुल गांधी के साथ जुड़ सकते हैं, हालांकि पार्टी का कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा में अगर वह आते हैं तो उनका स्वागत है'.

वरुण गांधी का ट्विटर प्रोफाइल.
वरुण गांधी का ट्विटर प्रोफाइल.


वरुण गांधी के ट्विटर प्रोफाइल से बीजेपी का उल्लेख हटाने के बाद से वरुण गांधी के कांग्रेस के नजदीक आने की चर्चाएं तेज हो गई हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि वरुण गांधी अपने ट्विटर प्रोफाइल से भाजपा का उल्लेख पहले भी हटा चुके हैं.

इस पूरे मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह का कहना है कि 'वरुण गांधी भाजपा के सम्मानित नेता हैं. मौजूदा समय में बीजेपी के सांसद हैं. समय-समय पर वह किसानों के मुद्दे उठाते रहे हैं. अत्याचार के मामले उठाते रहे. आज उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से भाजपा का उल्लेख हटा दिया है. वह कहीं ना कहीं भाजपा में घुटन महसूस कर रहे हैं. हम जोड़ने की बात करते हैं वह जिस दल में हैं वह तोड़ने की बात करती है. जात और मजहब की बात करती है. वरुण गांधी अगर कांग्रेस में आते हैं तो उनका स्वागत है'.

गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी को दोपहर में उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. यह यात्रा गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से यूपी में दाखिल होगी. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा यूपी में केवल तीन रात और 4 दिन के लिए आ रही है. राहुल गांधी की यात्रा यूपी के 4 जिलों से होकर गुजरने वाली है. इन 4 दिनों में राहुल गांधी की यात्रा यूपी में केवल 40 कोस (1 कोस=3.12 किमी) यानी 125 किलोमीटर से कुछ अधिक का सफर तय करेगी. जबकि राजनीतिक व क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा राज्य है. ऐसे में राहुल गांधी की यात्रा यूपी में अंशकालीन होने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं हैं.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में पोते ने दादी को कुल्हाड़ी से काट डाला, पिता को किया लहूलुहान, पुलिस कर रही तलाश

Last Updated : Dec 26, 2022, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.