लखनऊ: मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने बताया कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ को स्मार्ट सिटी की लिस्ट में शामिल किया गया है. इसी के मद्देनजर दिव्यांग बच्चों को भी स्मार्ट बनाने की पहल की जा रही है. मुकेश मेश्राम के मुताबिक विद्या दान योजना के तहत बच्चों को सुविधा प्रदान की जाएगी.
उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य है कि सभी बच्चों को योजना का लाभ मिल सके. इस योजना के तहत बंगलौर की एक संस्था को बच्चों के लिए विशेष प्रकार का यंत्र बनाने की जिम्मेदारी दी गई. बता दें कि इस यंत्र की सहायता से दिव्यांग बच्चों को पढ़ाई करने में सहूलियत होगी.
दिव्यांग बच्चों को दी जाएगी स्मार्ट शिक्षा-
- दिव्यांग छात्रों के बदलेंगे दिन
- दिव्यांग च्चों को स्मार्ट क्लास की सुविधा दी जाएगी.
- मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने दी जानकारी.
- विद्या दान योजना के तहत बच्चों को सुविधा मिलेगी.
- योजना के लिये बंगलौर के एक संस्था को दी गई विशेष यंंत्र बनाने की जिम्मेदारी
- यंत्र की मदद से बच्चों को पढ़ाई करने में सहूलियत मिलेगी.
इसे भी पढ़ें- प्रियंका गांधी ने की 'स्ट्रेटजी कमेटी' की बैठक, इन मुद्दों पर सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेगी कांग्रेस