लखनऊ: राजधानी से पटना और इंदौर के लिए दोबारा उड़ान शुरू होने जा रही है. 25 अगस्त से इंदौर व 26 अगस्त से पटना के लिए सीधी उड़ान लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से शुरू होगी. इंडिगो एयरलाइंस लगातार अपने विमान सेवाओं को फिर से शुरू कर रहा है.
राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से इंडिगो लगातार अपनी सेवा में विस्तार कर रहा है. इंडिगो एयरलाइंस में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है. इसके मद्देनजर इंडिगो एयरलाइंस ने अपने विमान बढ़ाने का फैसला लिया है.
इसी बाबत 25 अगस्त को इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 7321 इंदौर से दोपहर 2:40 पर उड़ान भर के राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर शाम 4:45 पर पहुंचेगी. वापसी में फ्लाइट संख्या 6E7299 लखनऊ एयरपोर्ट से शाम 5:10 पर रवाना होकर शाम 7:15 पर इंदौर एयरपोर्ट पहुंच जाएगी.
वहीं 26 अगस्त से इंडिगो की उड़ान संख्या 6E6231 चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से रात 8:30 बजे रवाना होकर रात 9:45 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेगी. वहां से फ्लाइट संख्या 6E6232 एयरपोर्ट से रात 10:25 पर उड़ान भरकर रात 11:40 पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच जाएगी.
इन उड़ानों के शुरू होने से पटना व इंदौर की यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. पटना व इंदौर जाने वाले यात्रियों को काफी दिनों से फ्लाइट सेवा शुरू होने का इंतजार था, जो कि 25 व 26 अगस्त से पूरा हो रहा है. इसी कड़ी में 20 अगस्त से देहरादून के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू होने जा रही है. आने वाले समय में कई अन्य शहरों के लिए भी विमान सेवा शुरू की जा रही है.