लखनऊः डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने लोक भवन में प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री गोविंद बल्लभ पंत की मूर्ती पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. भारत रत्न से सम्मानित डॉ. गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने उनकी लोक भवन स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: ऊर्जा मंत्री ने किया 'स्वच्छता ही सेवा' जन जागरूकता रैली का शुभारंभ
डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि पंत जी ने स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आजाद भारत की राजनीति में सक्रिय योगदान दिया है. उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. इस अवसर पर अन्य लोगों ने भी पंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए.