लखनऊ : प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बुधवार को भाजपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता की. इस दौरान दिनेश शर्मा ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 6 चरणों में हुए मतदानों में बीजेपी की लहर चल रही है. इससे विपक्ष बौखला गया है और पार्टी को बदनाम करने की कोशिश में जुटा है.
योगी सरकार में नहीं हुआ ऐसा
- रायबरेली की घटना के बाद प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने भाजपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता की.
- कांग्रेस की यह मूल प्रवृत्ति रही है, रायबरेली की घटना कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी के इशारों पर की गई है.
- उन्होंने बताया कि रायबरेली की घटना को लेकर मजिस्ट्रेट जांच की जा रही है. इसके लिए कुछ टीमें भी गठित कर दी गई हैं.
- डिप्टी सीएम ने कहा कि रायबरेली में इन लोगों ने किसी भी तरह से सत्ता पर कायम रहने की ठान ली है.
- उन्होंने यह भी कहा कि रायबरेली में जिला पंचायत के चुनाव को लेकर जो भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगा रहे हैं, वे निराधार हैं, उनका कोई आधार नहीं है.
- जब से यूपी में योगी की सरकार बनी है, तब से रोड शो में एक भी ऐसा उदाहरण नहीं मिलता है, जब हमारी सरकार ने किसी भी घटना या प्रकरण में किसी भी प्रकार का पक्षपात किया हो.
- जिला प्रशासन पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस के ही दो गुटों में शुरू से ही मतभेद चल रहे थे, यह घटना उसी आपसी रस्साकशी के दौरान घटित हुई है.
जैसे ही कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव से पहले जिला अधिकारी से मिलने गया था और उन्होंने जहां-जहां सुरक्षा की बात कही थी, वहां तीन कंपनियां पीएसी नियुक्ति कर दी गई थी. रायबरेली में समुचित सुरक्षा की व्यवस्था कर दी गई थी, इस बीच वहां की विधायक के द्वारा एक हमले में तेज गाड़ियां आपस में टकराईं, जिससे दुर्घटना घटी है. इसमें कई लोग चोटिल हुए हैं. इन लोगों का जिला प्रशासन ने पूरी तरह से सहयोग किया है. पूरी घटना पर मजिस्ट्रेट जांच बैठा दी गई है. निष्पक्ष जांच के लिए जिला प्रशासन ने अपनी टीमें गठित की हैं. इस घटना में न ही प्रदेश सरकार और न ही जिला प्रशासन की कोई भूमिका है.
-दिनेश शर्मा, डिप्टी सीएम, उत्तर प्रदेश