लखनऊ: बीजेपी के प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्रा ने सपा सांसद डिंपल यादव को 'घी', 'बाती' और 'दीए' भेजे हैं. उनके मुताबिक सपा सांसद ने मंगलवार को अपने बयान में कहा था कि बीजेपी नेताओं को घर-घर घी भिजवाना चाहिए ताकि लोग रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के दिन घी के दिए जला सकें. बीजेपी प्रदेश मंत्री अभिजात ने बुधवार को स्पीड पोस्ट के जरिए उनके 11 विक्रमादित्य मार्ग स्थित आवास पर घी, बाती और दीए भेजे हैं.
गौरतलब है कि डिंपल यादव ने 2 दिन पहले दिए गए अपने एक बयान में कहा था कि अगर भारतीय जनता पार्टी के नेता 22 जनवरी को दीपावली मनाने की बात कर रहे हैं तो उनको गांव-गांव जाकर गरीबों के घर में देसी घी का वितरण करना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पूरे देश से अपील की गई है कि 22 जनवरी को जब श्री राम मंदिर में भगवान राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा हो तो उसे दिन वह दीपावली मनाएं. हर घर में दीये जलाए जाएं.इसके साथ ही सभी लोग अपने घरों को सजा आसपास के मंदिरों की सफाई करें और धार्मिक आयोजनों को धूमधाम से किया जाए.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्रा ने इस विषय में बताया कि डिंपल यादव देश का अपमान कर रही हैं. देश की जनता राम भक्त है और वह हर हाल में दिवाली 22 जनवरी को जरूर मनाएगी. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को जरूर कंगाली छाई हुई है. इसलिए हमने आधा किलो देसी घी दिए और बाती उनके घर स्पीड के माध्यम से भेज दिए हैं. उन्होंने बताया कि अभी तो केवल मैंने देसी घी उनके घर भेजा है अभी पूरे देश से ऐसे ही देसी घी के अनेक डिब्बे डिंपल यादव को प्राप्त होंगे ताकि वे और उनका परिवार 22 जनवरी को दीपावली मना सके.
ये भी पढे़ंः शीतलहर का प्रकोप, राजधानी में कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय 13 जनवरी तक बंद