लखनऊ: लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद करने में डायल 112 महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है. इस बार डायल 112 की प्रभावी कार्रवाई हरदोई में देखने को मिली. यहां एक कैंसर पीड़िता महिला को मुरादाबाद से दवाइयां लाकर हरदोई के संडीला में दी गयी हैं. मुरादाबाद और संडीला की दूरी 294 किलोमीटर है.
डायल 112 से मिली जानकारी के अनुसार संडीला निवासी एक कैंसर पीड़ित महिला की दवाइयां खत्म हो गई थी. दवाइयां मुरादाबाद से आनी थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण नहीं पहुंच पा रही थी. परेशान होकर बुजुर्ग महिला के परिवारवालों ने डायल 112 से दवाइयां मंगाने के लिए मदद मांगी. इस पर कार्रवाई करते हुए डायल 112 ने मुरादाबाद से दवाइयां मंगवाकर, हरदोई के संडीला में कैंसर पीड़ित के घर पर पहुंचाईं.
गुरुवार को डायल 112 को संडीला निवासी अनुपम सक्सेना से सूचना मिली कि उनकी मां हरदोई के संडीला में रहती हैं और वो कैंसर से पीड़ित हैं. उनका इलाज मुरादाबाद से चल रहा है, लेकिन लॉकडाउन के चलते दवाइयां नहीं मिल पा रही हैं. सूचना पर अधिकारी ने तत्काल कॉलर से दवा का पर्चा व्हाट्सएप पर मंगवाया और मुरादाबाद में तैनात पीआरवी के कर्मचारियों से संपर्क किया. ड्यूटी पर मौजूद पीआरवी कर्मचारी से दवाइयां खरीद कर भिजवाने को कहा गया.
ट्रक से मंगाई गई दवाइयां
इसके बाद मुरादाबाद में दवाइयां खरीद कर हरदोई आ रहे ट्रक से भिजवाई गईं. हरदोई में तैनात पीआरवी के जवानों ने ट्रक ड्राइवर से दवाइयां लेकर कैंसर पीड़ित महिला के घर पहुंचाईं.