लखनऊ: पीजीआई थाना क्षेत्र में गुरूवार रात लगभग 9:30 बजे डायल 112 मुख्यालय में तैनात सिपाही ने जमकर उत्पात मचाया. उतरेठिया अंडर पास के पास सिपाही अनूप पांडे नशे में धुत दुकानदारों को बेल्ट से जमकर पीटा. नशे में धुत सिपाही ने अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए दुकानदारों को धमकाया. दुकानदारों ने सिपाही अनूप पांडे को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी.
पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट
मौके पर पहुंची पुलिस ने अनूप पांडे को जब थाने ले जाने लगी तो नशे में धुत सिपाही ने थाने के पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट शुरू कर दी. कोरोना वायरस के चलते सरकार ने पूरा लॉकडाउन कर रखा है, जिसकी वजह से शराब की सारी दुकान भी बंद है. वहीं जांच की जाएगी की सिपाही को शराब कहां से मिली.