लखनऊ: प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन जारी है और इस लॉकडाउन को कायम रखने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पुलिस के कंधों पर है. लॉकडाउन की व्यवस्था को बनाए रखने और जरूरतमंदों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी शनिवार को राजधानी लखनऊ के चारबाग स्थित बस स्टेशन पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने जरूरतमंदों से सुविधाओं के बारे में जायजा लिया और लोगों को भोजन उपलब्ध कराया.
डीजीपी ने कहा कि इस स्थिति में लोगों को सुरक्षा उपलब्ध कराना और लॉकडाउन में फंसे हुए लोगों की मदद करना हमारी प्राथमिकता है. जिसके लिए पूरा पुलिस महकमा लगा हुआ है. अधिकारियों से लेकर निचले स्तर के कर्मचारी पूरी जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वाह कर रहे हैं.
लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध हो सके और किसी तरह की अव्यवस्था न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए लगातार प्रयास जारी है. डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने बताया कि लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में आला अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं, जिसके तहत काम हो रहा है और लोगों तक सुविधाएं पहुंच रही हैं.
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में फंसे हुए लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए सरकार ने यूपीएसआरटीसी को जिम्मेदारी दी है, जिसकी मदद में पुलिस कर्मचारी लगे हुए हैं और इस बात को सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर किसी को उसके गंतव्य तक पहुंचाया जाए. साथ ही जरूरतमंदों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं.