लखनऊ: डीजीपी ओपी सिंह ने निर्देश जारी करते हुए जिलों के कप्तानों को निर्देशित किया है कि अभियान चलाकर अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और अन्य विदेशी नागरिकों की पहचान की जाए. विदेशी नागरिकों की पहचान के लिए सत्यापन अभियान चलाया जाए.
इसे भी पढ़ें: राजधानी में गांधी संकल्प यात्रा और स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करेंगे राजनाथ सिंह
पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान
- पत्र जारी कर डीजीपी ने सभी जिलों के कप्तानों को निर्देशित करते हुए पत्र जारी किया है.
- बांग्लादेशी मूल के नागरिकों के अवैध रूप से रहने और कुछ बांग्लादेशी नागरिकों के भूमिगत होने की बातें प्रकाश में आई हैं.
- अवैध रूप से रहने वाले विदेशी नागरिकों के भूमिगत होने को लेकर पहले भी कार्रवाई की गई है.
- अवैध रूप से निवास कर रहे विदेशी नागरिकों को चिह्नित कर उनका सत्यापन कराकर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं.
- डीजीपी ने नागरिकों के खिलाफ सत्यापन की कार्रवाई को वीडियोग्राफी और नियम के तहत करने के निर्देश दिए हैं.
- डीजीपी ने सभी जिलों के कप्तानों को आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए आंतरिक सुरक्षा को प्रभावी बनाए रखने में इस अभियान को गंभीरता से प्रारंभ किए जाने के निर्देश दिए हैं.
यहां रहते हुए कौन-कौन से दस्तावेज बना रखे हैं, अभियान के तहत इन दस्तावेजों के निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी.
-ओपी सिंह, डीजीपी