लखनऊ: महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिर और शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी है. राजधानी के प्रमुख मंदिरों में बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की जा रही है. देर रात से ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. गोमती नदी के किनारे मनकामेश्वर मंदिर मठ में सुबह से ही शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है .श्रद्धालु गंगाजल से जलाभिषेक कर भोलेनाथ को बेलपत्र, भांग और धतूरा अर्पण कर रहे हैं.
एक तरफ जहां देश भर में महाशिवरात्रि बहुत ही धूमधाम से मनाई जा रही है. तो ऐसा ही कुछ नजारा राजधानी लखनऊ में भी देखने को मिल रहा है. जहां शिव मंदिरों के बाहर सुबह से ही भक्तों की लाइन लगी हुई है. शहर के कोने-कोने से लोग गोमती नदी के किनारे विराजमान बाबा मनकामेश्वर मठ में भोले के दर्शन करने के लिए आए हुए हैं. मठ में महिला भक्त और पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइनों की व्यवस्था की गई है.
मनकामेश्वर मठ के प्रांगण में भक्तों की भारी भीड़ बम-बम भोले के जयकारे लगा रही है.भोले के जयकारों से भक्त झूमते-नाचते दिखाई दे रहे हैं, चारो तरफ भक्तिमय वातावरण बना हुआ है. भक्त बाबा के दर्शन कर मंदिर प्रांगण में शिव का जाप कर रहे हैं.
वहीं महिला भक्तों ने बताया कि वह रात 3:30 बजे से ही लाइन में लगी हुई थीं. महिलाओं की लाइन अलग होने से उनको आसानी से बाबा के दर्शन प्राप्त हो जा रहे हैं. मनकामेश्वर मठ में बाबा के दर्शन करने आई सीमा वाजपेयी ने बताया कि मंदिर में दर्शन करने के लिए उचित व्यवस्था की गई है, जिसके चलते मंदिर में पूजा-अर्चना करने में कोई बाधा नहीं आ रही है.