ETV Bharat / state

छठ पूजा के आयोजन में पहुंचेंगे ढाई लाख श्रद्धालु, 150 कलाकार होंगे शामिल

चार दिवसीय छठ पूजा का आयोजन (Chhath Puja in Lucknow) शुक्रवार को नहाए खाए से शुरू हो गया है. राजधानी में छठ पूजा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. राजधानी में लाखों लोग छठ पूजा मना रहे हैं. जिसमें से बड़ी संख्या में लोग गोमती नदी के किनारे सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के लिए पहुंचेंगे. इसके लिए तमाम सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए गए हैं.

a
a
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 9:37 PM IST

लखनऊ. चार दिवसीय छठ पूजा का आयोजन (Chhath Puja in Lucknow) शुक्रवार को नहाए खाए से शुरू हो गया है. राजधानी में छठ पूजा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. राजधानी में लाखों लोग छठ पूजा मना रहे हैं. जिसमें से बड़ी संख्या में लोग गोमती नदी के किनारे सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के लिए पहुंचेंगे. इसके लिए तमाम सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए गए हैं. राजधानी के लक्ष्मण मेला मैदान पर छठ पूजा को लेकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन पिछले 39 वर्षों से किया जा रहा है. इस बार भी लक्ष्मण मेला मैदान में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया है.


कार्यक्रम के आयोजक प्रभुनाथ राय से ईटीवी भारत ने बातचीत की. इस दौरान प्रभुनाथ राय ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी लक्ष्मण मेला मैदान पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लगभग ढाई लाख लोग पहुंचेंगे. कार्यक्रम में 150 लोक कलाकारों को न्योता दिया गया है जो कार्यक्रम के दौरान उपस्थित होकर अपनी प्रस्तुति देंगे. इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि कार्यक्रम में किसी तरह के अश्लील कार्यक्रम न होने पाए. कार्यक्रम में मुख्य आकर्षक के तौर पर लोक कलाकार सुरेश शुक्ला को आमंत्रित किया गया है. आयोजक प्रभु नाथ राय ने बताया कि आज नहाए खाए के साथ छठ पूजा की शुरुआत हो गई है. चार दिनों तक अब छठ की पूजा जारी रहेगी. इस दौरान महिलाएं अपने पुत्र व पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और भगवान सूर्य से मनोकामनाएं पूरी करने के लिए प्रार्थना करती हैं. आज छठ को सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं अन्य राज्य सहित विदेशों में भी मनाया जाता है. छठ पूजा की काफी ख्याति बढ़ी है और लोग इसके प्रति काफी श्रद्धा रखते हैं.

जानकारी देते संवाददाता प्रशांत मिश्रा व आयोजक प्रभुनाथ राय

चार दिवसीय छठ पर्व को लेकर पहले दिन जहां उत्साह देखने को मिला तो वहीं दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक अपनी पत्नी व परिवार के साथ गोमती नदी के किनारे लक्ष्मण मेला मैदान के तट पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने आयोजकों को धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि छठ के पर्व के दौरान लक्ष्मण मेला मैदान में होने वाले आयोजन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम को अलर्ट किया गया है, जो आयोजन के दौरान मौके पर मौजूद रहेगी. ‌इस दौरान ब्रजेश पाठक ने कहा कि जहां एक ओर हमारा प्रयास है कि हम कार्यक्रम को भव्य और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाएं तो वहीं दूसरी ओर इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि डेंगू के प्रकोप को बढ़ने से रोका जाए. आयोजन के दौरान कैंप लगाकर जिन लोगों कोरोना वैक्सीन नहीं लगी है उन्हें वैक्सीन लगाने का काम किया जाएगा. ‌ब्रजेश पाठक ने आयोजक प्रभुनाथ राय की तारीफ करते हुए कहा कि वह 39 वर्षों से वह लगातार आयोजन को सफल बना रहे हैं. मैं इसके लिए आयोजकों की पूरी टीम को शुभकामनाएं देता हूं.

प्रेसवार्ता करते उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

छठ पूजा को लेकर उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने शुक्रवार लखनऊ में अलग-अलग छठ पूजा घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की तकलीफों का सामना ना करना पड़े. गोमती साफ मिले घाटों को स्वच्छ रखा जाए. गंदगी कहीं नजर ना आए. पूरी व्यवस्था चाक-चौबंद करने का निर्देश दिये. एके शर्मा ने इस दौरान बताया कि छठ पूजा पर हजारों लोग घाटों पर उमड़ते हैं. जिनके लिए सफाई व्यवस्था और अन्य तरह के इंतजाम नगर विकास विभाग कर रहा है. ऐसे में जरूरी है कि इन इंतजामों पर नजर रखी जाए सभी अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

बुलंदशहर में छठ पूजा पर्व को लेकर जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने वलीपुरा घाट पर तैयारियों का जायजा लिया. घाट पर साफ-सफाई, प्रकाश, पेयजल आदि सभी व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए. साथ ही महिलाओं के लिए पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम बनाए जाने के भी निर्देश दिए. घाट पर सुरक्षा के दृष्टिगत बैरिकेडिंग व पुलिस बल की तैनाती करने के निर्देश दिए. छठ पूजा आयोजन समिति के सदस्यों से भी वार्ता करते हुए आवश्यक जानकारी ली गई. इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. प्रशान्त कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट मीनू राणा, उप जिलाधिकारी सदर रेनू क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राबाद विकास प्रताप सिंह चौहान सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने कसी कमर, घर घर जाकर मतदाता सूची में जुड़वाएगी छूटे लोगों के नाम

लखनऊ. चार दिवसीय छठ पूजा का आयोजन (Chhath Puja in Lucknow) शुक्रवार को नहाए खाए से शुरू हो गया है. राजधानी में छठ पूजा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. राजधानी में लाखों लोग छठ पूजा मना रहे हैं. जिसमें से बड़ी संख्या में लोग गोमती नदी के किनारे सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के लिए पहुंचेंगे. इसके लिए तमाम सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए गए हैं. राजधानी के लक्ष्मण मेला मैदान पर छठ पूजा को लेकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन पिछले 39 वर्षों से किया जा रहा है. इस बार भी लक्ष्मण मेला मैदान में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया है.


कार्यक्रम के आयोजक प्रभुनाथ राय से ईटीवी भारत ने बातचीत की. इस दौरान प्रभुनाथ राय ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी लक्ष्मण मेला मैदान पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लगभग ढाई लाख लोग पहुंचेंगे. कार्यक्रम में 150 लोक कलाकारों को न्योता दिया गया है जो कार्यक्रम के दौरान उपस्थित होकर अपनी प्रस्तुति देंगे. इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि कार्यक्रम में किसी तरह के अश्लील कार्यक्रम न होने पाए. कार्यक्रम में मुख्य आकर्षक के तौर पर लोक कलाकार सुरेश शुक्ला को आमंत्रित किया गया है. आयोजक प्रभु नाथ राय ने बताया कि आज नहाए खाए के साथ छठ पूजा की शुरुआत हो गई है. चार दिनों तक अब छठ की पूजा जारी रहेगी. इस दौरान महिलाएं अपने पुत्र व पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और भगवान सूर्य से मनोकामनाएं पूरी करने के लिए प्रार्थना करती हैं. आज छठ को सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं अन्य राज्य सहित विदेशों में भी मनाया जाता है. छठ पूजा की काफी ख्याति बढ़ी है और लोग इसके प्रति काफी श्रद्धा रखते हैं.

जानकारी देते संवाददाता प्रशांत मिश्रा व आयोजक प्रभुनाथ राय

चार दिवसीय छठ पर्व को लेकर पहले दिन जहां उत्साह देखने को मिला तो वहीं दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक अपनी पत्नी व परिवार के साथ गोमती नदी के किनारे लक्ष्मण मेला मैदान के तट पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने आयोजकों को धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि छठ के पर्व के दौरान लक्ष्मण मेला मैदान में होने वाले आयोजन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम को अलर्ट किया गया है, जो आयोजन के दौरान मौके पर मौजूद रहेगी. ‌इस दौरान ब्रजेश पाठक ने कहा कि जहां एक ओर हमारा प्रयास है कि हम कार्यक्रम को भव्य और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाएं तो वहीं दूसरी ओर इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि डेंगू के प्रकोप को बढ़ने से रोका जाए. आयोजन के दौरान कैंप लगाकर जिन लोगों कोरोना वैक्सीन नहीं लगी है उन्हें वैक्सीन लगाने का काम किया जाएगा. ‌ब्रजेश पाठक ने आयोजक प्रभुनाथ राय की तारीफ करते हुए कहा कि वह 39 वर्षों से वह लगातार आयोजन को सफल बना रहे हैं. मैं इसके लिए आयोजकों की पूरी टीम को शुभकामनाएं देता हूं.

प्रेसवार्ता करते उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

छठ पूजा को लेकर उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने शुक्रवार लखनऊ में अलग-अलग छठ पूजा घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की तकलीफों का सामना ना करना पड़े. गोमती साफ मिले घाटों को स्वच्छ रखा जाए. गंदगी कहीं नजर ना आए. पूरी व्यवस्था चाक-चौबंद करने का निर्देश दिये. एके शर्मा ने इस दौरान बताया कि छठ पूजा पर हजारों लोग घाटों पर उमड़ते हैं. जिनके लिए सफाई व्यवस्था और अन्य तरह के इंतजाम नगर विकास विभाग कर रहा है. ऐसे में जरूरी है कि इन इंतजामों पर नजर रखी जाए सभी अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

बुलंदशहर में छठ पूजा पर्व को लेकर जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने वलीपुरा घाट पर तैयारियों का जायजा लिया. घाट पर साफ-सफाई, प्रकाश, पेयजल आदि सभी व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए. साथ ही महिलाओं के लिए पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम बनाए जाने के भी निर्देश दिए. घाट पर सुरक्षा के दृष्टिगत बैरिकेडिंग व पुलिस बल की तैनाती करने के निर्देश दिए. छठ पूजा आयोजन समिति के सदस्यों से भी वार्ता करते हुए आवश्यक जानकारी ली गई. इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. प्रशान्त कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट मीनू राणा, उप जिलाधिकारी सदर रेनू क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राबाद विकास प्रताप सिंह चौहान सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने कसी कमर, घर घर जाकर मतदाता सूची में जुड़वाएगी छूटे लोगों के नाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.