लखनऊ/हरिद्वार: आज मौनी अमावस्या है जो इस बार अद्भुत संयोग के साथ मनाई जा रही है. यह मौनी अमावस्या कई शुभ योगों के साथ बेहद खास है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार 90 वर्षो बाद यह अमावस्या पड़ रही है. इस खास मौके पर हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. हरकी पैड़ी सुबह चार बजे से ही श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगा कर पुण्य और मोक्ष की कामना कर रहे हैं.
सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान का महत्व
सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान का विशेष महत्व माना जाता है. इसीलिए इस मौके पर गंगा स्नान करने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते है. मान्यता के अनुसार इस दिन गंगा में डूबकी लगाने में मनुष्य के सभी कष्ट दूर हो जाते है और सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. माना जाता है कि आज के दिन गंगा स्नान करने से अश्वमेघ यज्ञ के बराबर फल की प्राप्ति होती है. हरिद्वार में भारी ठंड एवं कोहरा होने के बावजूद भी श्रद्धालुओं भारी संख्या में गंगा घाटों पर स्नान के लिए पहुंच रहे हैं.
1000 अश्लमेघ यज्ञ का मिलता है फल
मौनी अमावस्या के दिन इस वर्ष बड़ा ही ऐतिहासिक संयोग बन रहा है,ऐसा माना जाता है कि मौनी अमावस्या के दिन गंगा स्नान करने से एक हजार अश्वमेध यज्ञ का फल प्राप्त होता है. मान्यताओं के अनुसार इस दिन पवित्र गंगा जल में देवताओं का निवास होता है इसलिए इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है. देशभर से श्रद्धालु हरिद्वार में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य प्राप्त कर रहे हैं.
हरकी पैड़ी पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब
हरकी पैड़ी सहित विभिन्न घाटों पर गंगा स्नान सूर्योदय से पूर्व शुरू हो चुका है और सायंकाल सूर्यास्त तक चलता रहेगा. श्रद्धालु दिनभर मौन साधना भी करेंगे. इस दिन गंगा स्नान के साथ जप, तप और दान का खास महत्व बताया गया है. आज के दिन पितृ कार्य करने से सात जन्मों के और सात पीढ़ियों के पितृ ऋण व पितृ दोष से मुक्त मिलती है. ऐसा माना जाता है कि मौनी अमावस्या के दिन मौन रह कर पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है साथ ही सभी प्रकार के रोग, शोक, संताप ख़त्म हो जाते हैं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए हरकी पैड़ी समेत अन्य घाटों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए है, चप्पे-चप्पे पुलिस के जवानों को तैनात किया है. इसी के साथ भीड़ के कारण शहर में जाम न लगे इसके लिए ट्रैफिक पुलिस हर जगह मुस्तैद दिखाई दे रही है.