लखनऊ: राजधानी के फैजुल्लागंज द्वितीय वार्ड में लंबे समय से लोग समस्याओं का सामना कर रहे हैं. स्थानीय पार्षद और विधायक से कई बार शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन समस्याएं जस की तस हैं. फैजुल्लागंज वार्ड संख्या द्वितीय में सीवर चोक पड़े हैं. सड़कों पर पानी और जलभराव की समस्या बनी हुई है. साथ ही ठहरे हुए पानी में कीड़े बजबजा रहे हैं, और बीमारियां पनप रही हैं. इन सारी समस्याओं का सामना कर रहे लोग त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहे हैं. साथ ही आने वाले सभासद के चुनाव में यह लोग वोट का बहिष्कार करने की बात कह रहे हैं. समस्या का सामना कर रहे लोग कह रहे हैं कि विकास नहीं, तो वोट नहीं.
ईटीवी भारत की टीम ने लखनऊ नगर निगम क्षेत्र में आने वाले सभी वार्ड में मौजूदा पार्षद के विकास कार्यों को लेकर लोगों से बातचीत की. इसमें फैजुल्लागंज द्वितीय में तमाम लोग मौजूदा पार्षद के विकास कार्यों का रिजल्ट कुछ और ही दे रहे हैं. लाख दावे और वादे करने वाले नेताओं का काम जनता को बिल्कुल नहीं भा रहा है. तमाम समस्याओं का सामना कर रहे लोग अपनी पीड़ा बताते हुए आरोप भी लगा रहे हैं, और कह रहे हैं कि पार्षद की तरफ से कोई काम देखने को नहीं मिला है.
'क्षेत्र में हुए तमाम विकास'
इस संबंध में जब स्थानीय पार्षद फैजुल्लागंज द्वितीय जगलाल यादव से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि फैजुल्लागंज के तमाम गली-मोहल्लों में काम किया गया है. बीते 4 साल पहले कुछ और स्थिति थी और आज तमाम विकास हुए हैं. जहां अभी विकास कार्य नहीं हो पाए हैं, वहां जल्द ही विकास कार्य कराए जाएंगे. अब देखने वाली बात होगी कि फैजुल्लागंज द्वितीय वार्ड में रहने वाले लोगों की समस्याएं कितने दिनों में खत्म होती हैं.