लखनऊ: राजधानी लखनऊ में पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर चार्ज लेने के बाद लगातार तबादला एक्सप्रेस चला रहे हैं. अब उन्होंने 6 पुलिस उपायुक्त के कार्य क्षेत्र में भी बदलाव किया है. इसके पहले भी उन्होंने लंबे समय से जमे हुए मुंशी और हेड कॉन्स्टेबल के थानों में बदलाव किया और कुछ चौकी इंचार्ज भी बदले थे. डीसीपी लखनऊ उत्तरी शालिनी को अब पुलिस मुख्यालय भेजा गया है. वहीं डीसीपी दक्षिणी रईस अख्तर को डीसीपी उत्तरी बनाया गया है. संजीव सुमन को डीसीपी पूर्वी बनाया गया है. रवि कुमार डीसीपी दक्षिणी बने हैं. ओम प्रकाश सिंह को डीसीपी इंटेलिजेंस से हटाकर डीसीपी हाईकोर्ट सुरक्षा बनाया गया है और श्याम नारायण सिंह को हाईकोर्ट सुरक्षा से हटाकर बीजेपी इंटेलिजेंस बनाया गया है.
पुलिस उपायुक्त के कार्य क्षेत्र में हुआ बदलाव
राजधानी लखनऊ में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम जनवरी से लागू है. राजधानी में पहले पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे बनाए गए थे, लेकिन बंथरा थाना इलाके में जहरीली शराब से 6 लोगों मौतों के बाद आधी रात उनका तबादला हो गया. जिसके बाद अब लखनऊ के दूसरे पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर बनाए गए हैं. नए कमिश्नर ने चार्ज लेने के बाद से ही बड़ी संख्या में हेड कॉन्स्टेबल, पुलिस कॉन्स्टेबल और थाने में जमे हुए मुंशी का तबादला किए. इसके बाद अब उन्होंने 6 पुलिस उपायुक्त के कार्य क्षेत्र में भी बदलाव किया है.
जाने किस-किस पुलिस उपायुक्त के हुए तबादले
- श्रीमती शालिनी -डीसीपी उत्तरी पुलिस मुख्यालय
- रईस अख्तर -डीसीपी दक्षिणी डीसीपी उत्तरी
- संजीव सुमन स्थानांतरण होकर आए- डीसीपी पूर्वी
- रवि कुमार - स्थानांतरण होकर आए- डीसीपी दक्षिणी
- ओमप्रकाश सिंह- पुलिस उपायुक्त अधिसूचना एवं सुरक्षा - पुलिस उपायुक्त सुरक्षा उच्च न्यायालय
- श्याम नारायण सिंह- पुलिस उपायुक्त सुरक्षा हाई कोर्ट - पुलिस उपायुक्त अधिसूचना एवं सुरक्षा