लखनऊ : प्रदेशभर के जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में मॉकड्रिल (mock drill in district hospitals and medical colleges) मंगलवार से शुरू हो गई है. राजधानी लखनऊ में सुबह 10 बजे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) ने सिविल अस्पताल से मॉकड्रिल की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने अस्पताल पहुंचकर आइसोलेशन वार्ड समेत ऑक्सीजन सिलेंडर की पर्याप्त आपूर्ति एवं वेंटिलेटर उपकरणों का जायजा किया. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सबसे पहले सिविल अस्पताल पहुंचे और यहां मुआयना करने के बाद बलरामपुर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां पर उन्होंने कोविड-19 के नए वेरिएंट बीएफ-7 से निपटने के लिए बने कोविड वार्ड और ऑपरेशन थिएटर का जायजा किया. बलरामपुर जिला अस्पताल में कोविड के नए वेरिएंट से निपटने के लिए अलग से कोविड एल-2 वार्ड बना दिया गया है. यहां पर 10 बेड आरक्षित किए गए हैं.
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार तत्परता से चिकित्सा जगत में कार्य कर रही है. ऐसे में आज से मॉकड्रिल शुरू हो हुई है. हजरतगंज के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल और बलरामपुर जिला अस्पताल पर व्यवस्थाएं चौकस हैं. इस दौरान सभी बड़ों पर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है या नहीं या फिर जो बेड नए बने हैं वहां ऑक्सीजन सप्लाई पाइप लाइन के जरिए हो रही है या नहीं, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित मिली है.
मरीज को पहना दी अपनी जैकेट : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) मंगलवार को जब बलरामपुर अस्पताल में जायजा करने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उन्होंने एक मरीज को देखा जो कि ऑपरेशन थिएटर के बाहर बैठा हुआ था. ठंड के कारण मरीज कांप रहा था. उन्होंने तुरंत अपनी जैकेट उतारकर मरीज को पहना और मरीज का हालचाल पूछा. इस दौरान बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ जीपी गुप्ता (CMS Dr GP Gupta) ने बताया कि कोविड-19 के नए वेरिएंट बीएफ-7 से निपटने के लिए अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और तैयार हैं. कोविड एल-2 वार्ड बनाया गया है. जिसमें 10 बेड आरक्षित है. इन 10 बेड़ पर ऑक्सीजन सप्लाई है साथ ही वेंटिलेटर भी उपलब्ध है. इसके अलावा अस्पताल की डॉक्टर समेत सभी कर्मचारी भी अलर्ट हैं. वहीं 22 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. इसके अलावा पहले से ही 28 बेड का वार्ड संचालित है, जहां पर ऑक्सीजन सपोर्ट उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव पर हाईकोर्ट का फैसला, सामान्य हो जाएंगी सभी ओबीसी सीटें