ETV Bharat / state

स्वदेशी मेले में बोले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, अपनों को दें मौका - गोमतीनगर स्थित संगीत नाटक एकेडमी

स्वदेशी मेले में बोले सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कोरोना संकट में हुआ स्वदेशी वैक्सीन का निर्माण. आज अपने देश के साथ ही दूसरे देशों की भी वैक्सीनेशन में हम कर रहे हैं मदद. स्वदेशी का मकसद अपनों को दें अवसर और रखें उन पर भरोसा.

सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 8:35 AM IST

लखनऊ: आरएसएस स्वयंसेवक के प्रधानमंत्री बनते ही एक के बाद एक समस्याओं का समाधान होना शुरू हुआ. धारा 370 का अंत होने के साथ ही 1986 से चले राम मंदिर आंदोलन का भी 5 अगस्त, 2020 को अंत हो गया. स्वदेशी आत्मनिर्भर भारत की रचना अब साकार रूप में सबके सामने है. भारत के लिए सभी द्वार खोल दिए गए हैं. दरअसल, उक्त बातें सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अमृत महोत्सव के तहत शुरू हुए स्वदेशी मेले में उपस्थितजनों को संबोधित करने के दौरान कहीं.

आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर गोमतीनगर स्थित संगीत नाटक एकेडमी में स्वदेशी मेले का शुक्रवार से आगाज हुआ. वहीं, मेले के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किए सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया. 17 दिसंबर से 26 दिसंबर तक चलने वाले इस स्वदेशी मेले में देश के अलग-अलग राज्यों के स्टॉल खासा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

स्वदेशी मेले में सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
स्वदेशी मेले में सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को सरकारी नौकरी देना तो संभव नहीं है पर सभी को रोजगार से जोड़ने के लिए पीएम ने स्वदेशी को हथियार बनाया. आज लोगों को नौकरी देने को छोटे-छोटे उद्यम स्थापित करने का अच्छा मौका है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में कुछ न कुछ खास है और वहां के उत्पादों को सुनियोजित तरीके से बाजार तक पहुंचाने की दिशा में काम किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें - Aaj Ka Panchang: जानिए ग्रह, नक्षत्र, शुभ और अशुभ मुहूर्त के बारे में, देखिए आज का पंचांग

उन्होंने कहा कि हम एक जिले में एक उत्पाद को प्रमोट कर रहे हैं. इस नीति से जिले के साथ ही सूबे का भी विकास होगा. ऐसे में जब तक समाज और सरकार एक साथ काम नहीं करेंगे तब तक भारत आत्मनिर्भर नहीं बनेगा. स्वदेशी चीजों के लिए लोगों को आगे आना होगा और इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना होगा.

स्वदेशी मेले में सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
स्वदेशी मेले में सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर स्वदेशी मेले में स्वदेशी चीजें ही उपलब्ध हैं. इस तरह के कार्यक्रम छोटे-छोटे उद्योगों को बढ़ावा देते हैं. केंद्र व राज्य सरकार इसके लिए काम भी कर रही है. राष्ट्र ऋषि श्रद्धेय श्री दत्तोपंत जी ठेंगड़ी ने जो सपना देखा, उसके लिए स्वदेशी जागरण मंच और सरकार कर आज काम कर रही है. उनका सपना जरूर पूरा होगा. कोरोना संकट में स्वदेशी वैक्सीन का निर्माण हुआ. आज हम अपने देश का वैक्सीनेशन कर रहे हैं और दूसरे देशों की भी मदद कर रहे हैं. स्वदेशी का मकसद अपनों को अवसर देना और उनपर भरोसा करना है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: आरएसएस स्वयंसेवक के प्रधानमंत्री बनते ही एक के बाद एक समस्याओं का समाधान होना शुरू हुआ. धारा 370 का अंत होने के साथ ही 1986 से चले राम मंदिर आंदोलन का भी 5 अगस्त, 2020 को अंत हो गया. स्वदेशी आत्मनिर्भर भारत की रचना अब साकार रूप में सबके सामने है. भारत के लिए सभी द्वार खोल दिए गए हैं. दरअसल, उक्त बातें सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अमृत महोत्सव के तहत शुरू हुए स्वदेशी मेले में उपस्थितजनों को संबोधित करने के दौरान कहीं.

आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर गोमतीनगर स्थित संगीत नाटक एकेडमी में स्वदेशी मेले का शुक्रवार से आगाज हुआ. वहीं, मेले के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किए सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया. 17 दिसंबर से 26 दिसंबर तक चलने वाले इस स्वदेशी मेले में देश के अलग-अलग राज्यों के स्टॉल खासा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

स्वदेशी मेले में सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
स्वदेशी मेले में सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को सरकारी नौकरी देना तो संभव नहीं है पर सभी को रोजगार से जोड़ने के लिए पीएम ने स्वदेशी को हथियार बनाया. आज लोगों को नौकरी देने को छोटे-छोटे उद्यम स्थापित करने का अच्छा मौका है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में कुछ न कुछ खास है और वहां के उत्पादों को सुनियोजित तरीके से बाजार तक पहुंचाने की दिशा में काम किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें - Aaj Ka Panchang: जानिए ग्रह, नक्षत्र, शुभ और अशुभ मुहूर्त के बारे में, देखिए आज का पंचांग

उन्होंने कहा कि हम एक जिले में एक उत्पाद को प्रमोट कर रहे हैं. इस नीति से जिले के साथ ही सूबे का भी विकास होगा. ऐसे में जब तक समाज और सरकार एक साथ काम नहीं करेंगे तब तक भारत आत्मनिर्भर नहीं बनेगा. स्वदेशी चीजों के लिए लोगों को आगे आना होगा और इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना होगा.

स्वदेशी मेले में सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
स्वदेशी मेले में सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर स्वदेशी मेले में स्वदेशी चीजें ही उपलब्ध हैं. इस तरह के कार्यक्रम छोटे-छोटे उद्योगों को बढ़ावा देते हैं. केंद्र व राज्य सरकार इसके लिए काम भी कर रही है. राष्ट्र ऋषि श्रद्धेय श्री दत्तोपंत जी ठेंगड़ी ने जो सपना देखा, उसके लिए स्वदेशी जागरण मंच और सरकार कर आज काम कर रही है. उनका सपना जरूर पूरा होगा. कोरोना संकट में स्वदेशी वैक्सीन का निर्माण हुआ. आज हम अपने देश का वैक्सीनेशन कर रहे हैं और दूसरे देशों की भी मदद कर रहे हैं. स्वदेशी का मकसद अपनों को अवसर देना और उनपर भरोसा करना है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.