ETV Bharat / state

प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में बनेगा स्टेट हाईवे: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य - लखनऊ ताजा खबर

यूपी की राजधानी लखनऊ के विश्वेश्वरैया सभागार में लोक निर्माण विभाग के मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कई योजनाओं का ऐलान किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की सभी लोकसभा क्षेत्रों में स्टेट हाईवे बनाने का भी ऐलान किया है.

जानकारी देते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 9:10 PM IST

लखनऊ: उपमुख्यमंत्री और लोक निर्माण विभाग के मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को प्रदेश के विकास की कई योजनाओं का एक साथ ऐलान किया. लोक निर्माण विभाग ने प्रदेश की सभी लोकसभा क्षेत्रों में स्टेट हाईवे, हर विधानसभा क्षेत्र में दो-दो छोटे पुल, मेधावी विद्यार्थियों के गांव से स्कूल तक सड़क और प्रमुख सड़कों के किनारे यात्रा करने वालों के विश्राम स्थल का निर्माण कराएगा.

जानकारी देते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.

प्रदेश की सभी लोकसभा क्षेत्रों में बनेंगे स्टेट हाईवे
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को राजधानी लखनऊ के विश्वेश्वरैया सभागार में मीडिया को यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि प्रदेश के 80 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में स्टेट हाईवे बनाने का विभाग ने फैसला किया है. इस निर्णय पर अमल करते हुए अब तक 67 लोकसभा क्षेत्रों में स्टेट हाईवे के नए प्रस्ताव विभाग को मिल चुके हैं. इन प्रस्तावों के तहत 56 सौ किमी लंबे नए स्टेट हाईवे बनाए जाएंगे. जिन पर ढाई हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करने की योजना है.

मेधावी विद्यार्थियों के लिए सड़क का निर्माण
उन्होंने बताया कि अब तक लोक निर्माण विभाग डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम गौरव पथ योजना के तहत 20 मेधावी विद्यार्थियों के गांव तक सड़क का निर्माण कराता रहा है. लेकिन इस साल फैसला किया गया है कि कि केवल मेधावी विद्यार्थियों के गांव तक ही नहीं बल्कि उनके स्कूल तक भी सड़क का निर्माण किया जाएगा. उसे भी डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम गौरव पथ का नाम दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- आगरा में बोले डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, यूपी में कोई नहीं बिगाड़ सकता माहौल

सात मीटर चौड़ी सड़कों के किनारे बनेंगे यात्री विश्राम स्थल
इसके अलावा प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में दो-दो छोटे पुल बनाए जाएंगे. इन पुलों को बनाने का लक्ष्य 2021 अक्टूबर तक रखा गया है. उन्होंने बताया लोक निर्माण विभाग प्रदेश की सभी 7 मीटर चौड़ी सड़कों के किनारे यात्री विश्राम स्थल का विकास करेगा. इन स्थलों पर छायादार शेड, पीने के पानी, बेंच आदि का प्रबंध किया जाएगा.

विश्राम स्थलों के चयन में मंदिर और अन्य सार्वजनिक स्थलों को प्राथमिकता दी जाएगी. लोक निर्माण मंत्री के अनुसार विभाग में डिजिटल तकनीक का प्रयोग सबसे ज्यादा किया गया है. कई निर्माण कार्य और अन्य मॉनिटरिंग में डिजिटल तकनीकी का प्रयोग किया जा रहा है. इसी के तहत विभाग ने तय किया है कि नए सॉफ्टवेयर 'विकास प्रहरी' की मदद से ठेकेदार और निर्माण कंपनियों को चिन्हित किया जाएगा. जो अपनी क्षमता से ज्यादा काम लेने की कोशिश करते हैं. ऐसे लोगों को विकास प्रहरी सॉफ्टवेयर की मदद से काम देने से रोका जाएगा और नए युवाओं को अवसर मिलेगा.
-केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री, यूपी

लखनऊ: उपमुख्यमंत्री और लोक निर्माण विभाग के मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को प्रदेश के विकास की कई योजनाओं का एक साथ ऐलान किया. लोक निर्माण विभाग ने प्रदेश की सभी लोकसभा क्षेत्रों में स्टेट हाईवे, हर विधानसभा क्षेत्र में दो-दो छोटे पुल, मेधावी विद्यार्थियों के गांव से स्कूल तक सड़क और प्रमुख सड़कों के किनारे यात्रा करने वालों के विश्राम स्थल का निर्माण कराएगा.

जानकारी देते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.

प्रदेश की सभी लोकसभा क्षेत्रों में बनेंगे स्टेट हाईवे
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को राजधानी लखनऊ के विश्वेश्वरैया सभागार में मीडिया को यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि प्रदेश के 80 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में स्टेट हाईवे बनाने का विभाग ने फैसला किया है. इस निर्णय पर अमल करते हुए अब तक 67 लोकसभा क्षेत्रों में स्टेट हाईवे के नए प्रस्ताव विभाग को मिल चुके हैं. इन प्रस्तावों के तहत 56 सौ किमी लंबे नए स्टेट हाईवे बनाए जाएंगे. जिन पर ढाई हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करने की योजना है.

मेधावी विद्यार्थियों के लिए सड़क का निर्माण
उन्होंने बताया कि अब तक लोक निर्माण विभाग डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम गौरव पथ योजना के तहत 20 मेधावी विद्यार्थियों के गांव तक सड़क का निर्माण कराता रहा है. लेकिन इस साल फैसला किया गया है कि कि केवल मेधावी विद्यार्थियों के गांव तक ही नहीं बल्कि उनके स्कूल तक भी सड़क का निर्माण किया जाएगा. उसे भी डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम गौरव पथ का नाम दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- आगरा में बोले डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, यूपी में कोई नहीं बिगाड़ सकता माहौल

सात मीटर चौड़ी सड़कों के किनारे बनेंगे यात्री विश्राम स्थल
इसके अलावा प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में दो-दो छोटे पुल बनाए जाएंगे. इन पुलों को बनाने का लक्ष्य 2021 अक्टूबर तक रखा गया है. उन्होंने बताया लोक निर्माण विभाग प्रदेश की सभी 7 मीटर चौड़ी सड़कों के किनारे यात्री विश्राम स्थल का विकास करेगा. इन स्थलों पर छायादार शेड, पीने के पानी, बेंच आदि का प्रबंध किया जाएगा.

विश्राम स्थलों के चयन में मंदिर और अन्य सार्वजनिक स्थलों को प्राथमिकता दी जाएगी. लोक निर्माण मंत्री के अनुसार विभाग में डिजिटल तकनीक का प्रयोग सबसे ज्यादा किया गया है. कई निर्माण कार्य और अन्य मॉनिटरिंग में डिजिटल तकनीकी का प्रयोग किया जा रहा है. इसी के तहत विभाग ने तय किया है कि नए सॉफ्टवेयर 'विकास प्रहरी' की मदद से ठेकेदार और निर्माण कंपनियों को चिन्हित किया जाएगा. जो अपनी क्षमता से ज्यादा काम लेने की कोशिश करते हैं. ऐसे लोगों को विकास प्रहरी सॉफ्टवेयर की मदद से काम देने से रोका जाएगा और नए युवाओं को अवसर मिलेगा.
-केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री, यूपी

Intro:लखनऊ. उपमुख्यमंत्री और लोक निर्माण विभाग के मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को प्रदेश के विकास की कई योजनाओं का एकसाथ ऐलान किया. लोक निर्माण विभाग अप प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में स्टेट हाईवे , हर विधानसभा क्षेत्र में दो -दो छोटे पुल, मेधावी विद्यार्थियों के गांव से स्कूल तक सड़क और प्रमुख सड़कों के किनारे यात्रा करने वालों के विश्राम स्थल का निर्माण कराएगा.


Body:उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को राजधानी लखनऊ के विश्वेश्वरैया सभागार में मीडिया को यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि प्रदेश के 80 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में स्टेट हाईवे बनाने का विभाग ने फैसला किया है इस निर्णय पर अमल करते हुए अब तक 67 लोकसभा क्षेत्रों में स्टेट हाईवे के नए प्रस्ताव विभाग को मिल चुके हैं इन प्रस्तावों के तहत 5600 किलोमीटर लंबे नए स्टेट हाईवे बनाए जाएंगे जिन पर ढाई हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करने की योजना है.

उन्होंने बताया कि अब तक लोक निर्माण विभाग डॉ एपीजे अब्दुल कलाम गौरव पथ योजना के तहत 20 मेधावी विद्यार्थियों के गांव तक सड़क का निर्माण कराता रहा है लेकिन इस साल फैसला किया गया है कि कि केवल मेधावी विद्यार्थियों के गांव तक ही नहीं बल्कि उनके स्कूल तक भी सड़क का निर्माण किया जाएगा और उसे भी डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम गौरव पथ का नाम दिया जाएगा।

इसके अलावा प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में दो-दो छोटे पुल बनाए जाएंगे इन पुलों को बनाने का लक्ष्य 2021 अक्टूबर तक रखा गया है। उन्होंने बताया लोक निर्माण विभाग प्रदेश की सभी 7 मीटर चौड़ी सड़कों के किनारे स्थान स्थान पर यात्री विश्राम स्थल का विकास करेगा। इन स्थलों पर छायादार शेड, पीने के पानी, बेंच आदि का प्रबंध किया जाएगा ।उन्होंने बताया कि विश्राम स्थलों के चयन में मंदिर या अन्य सार्वजनिक स्थलों को प्राथमिकता दी जाएगी ।लोक निर्माण मंत्री के अनुसार विभाग में डिजिटल तकनीक का प्रयोग सबसे ज्यादा किया गया है ।कई निर्माण कार्य और अन्य मॉनिटरिंग में डिजिटल तकनीकी का प्रयोग किया जा रहा है इसी के तहत विभाग ने तय किया है कि नए सॉफ्टवेयर "विकास प्रहरी "की मदद से ठेकेदार या निर्माण कंपनियों को चिन्हित किया जाएगा जो अपनी क्षमता से ज्यादा काम लेने की कोशिश करते हैं. ऐसे लोगों को विकास प्रहरी सॉफ्टवेयर की मदद से काम देने से रोका जाएगा और नए युवाओं को अवसर मिलेगा.

बाइट /केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.