लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर राजधानी लखनऊ की 12 सड़कों का कायाकल्प कराया जाएगा. स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत 12 सड़कों को स्मार्ट बनाने को लेकर 102 करोड़ रुपये की धनराशि भी आवंटित की गई है. जल्द ही इन 12 सड़कों का काम कराया जाएगा. इन सड़कों को ठीक करने के साथ ही अतिक्रमण और जाम की समस्या से भी लोगों को राहत मिक सकेगी.
स्मार्ट सिटी योजना से विकसित होंगी 12 सड़कें
लोक निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, लोक निर्माण विभाग राजधानी की 12 सड़कों को स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत चयनित किया गया है. इन सड़कों पर वाहनों के आवागमन के लिए बेहतरीन सड़क बनाने का काम किया जाएगा. इसको लेकर विभाग के अफसरों को जल्द से जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं.
इस तरह होंगी सड़कें स्मार्ट
लोक निर्माण विभाग को तरफ से सड़कों को स्मार्ट बनाने का जो फैसला किया गया है. उसके अनुसार बेहतर गुणवत्ता की सड़कें बनाई जाएंगी. इसके साथ ही पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ की व्यवस्था की जाएगी. हाकर्स के लिए वेंडर जोन एवं पार्किंग की भी समुचित व्यवस्था की जाएगी. इसके अतिरिक्त फर्नीचर, रोडसाइड एमेनिटीज, अंडर ग्राउंड यूटिलिटी, स्ट्रीट एवं पेडेस्ट्रियन लाइट, ड्रेनेज सिस्टम तथा मार्गों के सुंदरीकरण कराए जाने का भी प्रावधान किया गया है.
शहरी विकास मंत्रालय की गाइडलाइंस के अनुसार बनेंगी सड़कें
लोक निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन सड़कों को शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सड़कों को सुंदरीकरण योजना से जोड़ा जाएगा. जहां पर सड़क को चौड़ी करने में कहीं कुछ कठिनाई आएगी. उसके अनुसार यथासंभव अतिक्रमण हटाने या जो स्थाई निर्माण है. उसे भी हटाने की भी व्यवस्था कराई जा सकती है.
ये हैं 12 सड़कें, जिन्हें किया जाएगा स्मार्ट
लोक निर्माण विभाग की तरफ से जिन 12 सड़कों को विकसित करने के लिए चयनित किया गया है. उनमें शाहनजफ रोड, महात्मा गांधी रोड डालीगंज चौराहे से रेजिडेंसी तिराहे तक, शाह मीना मार्ग, शिवाजी मार्ग हुसैनगंज से लाटूश रोड तक, राजा नवाब अली रोड स्वास्थ्य भवन से कैसरबाग तिराहा तक, महात्मा गांधी मार्ग रेजीडेंसी तिराहा से स्वास्थ्य भवन तिराहा तक, एमजी मार्ग स्वास्थ्य भवन तिराहा से नेशनल कॉलेज तक, एमजी मार्ग हजरतगंज क्रॉसिंग से डीएम आवास तक, गौतम बुद्ध मार्ग बांस मंडी चौराहे से लाटूश रोड तक, हुसैनाबाद मार्ग गौतम बुद्ध पार्क से टीले वाली मस्जिद तक, एमजी मार्ग विक्टोरिया मेमोरियल से डीएम आवास तक, विश्वविद्यालय मार्ग परिवर्तन चौक से हनुमान सेतु तक की सड़कों को स्मार्ट करने और विकसित करने का काम किया जाएगा.
पढ़ें- विश्वनाथ कॉरिडोर में बड़ा हादसा, 2 की मौत, कई घायल