लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कालीदास मार्ग स्थित आवास (कैम्प कार्यालय) पर सोमवार को विभिन्न जनपदों से आये लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया. उन्होंने जनसुनवाई के दौरान एक-एक व्यक्ति की समस्या को पूरी गम्भीरता से सुना और समस्याओं के निराकरण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए.
उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं का निराकरण इस प्रकार किया जाय कि समस्याग्रस्त व्यक्ति पूरी तरह से संतुष्ट रहें और उन्हें दोबारा कहीं भटकना न पड़े और बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें. उन्होंने महिलाओं, दिव्यांगों, बुजुर्गों की समस्याओं व शिकायतों को सुना और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निदान करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जनता दर्शन में भूमि विवाद, दुर्घटनाओं से संबंधित, अवैध कब्जे, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास आवंटन, स्कूल निर्माण, भूमि पट्टा, कब्जा दिलाने, अतिक्रमण हटाने, सड़क बनवाने, बिजली, अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराने से संबंधित विभिन्न समस्याएं प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों ने रखीं. उप मुख्यमंत्री फरियादियों के पास खुद चलकर गये और एक एक व्यक्ति की समस्या को उनसे सीधे रूबरू होकर सुना. उनके निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए और फरियादियों को विश्वास दिलाया कि उनकी समस्या का हर सम्भव समाधान किया जाएगा.
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समस्याओं के निस्तारण को लेकर सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से फोन पर बात की और समाधान करने के निर्देश भी दिए.
डिप्टी सीएम ने जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनीं, अधिकारियों को दिए यह निर्देश
यूपी के डिप्टी सीएम ने सोमवार को कैम्प कार्यालय पर जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 12, 2023, 6:56 AM IST
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कालीदास मार्ग स्थित आवास (कैम्प कार्यालय) पर सोमवार को विभिन्न जनपदों से आये लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया. उन्होंने जनसुनवाई के दौरान एक-एक व्यक्ति की समस्या को पूरी गम्भीरता से सुना और समस्याओं के निराकरण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए.
उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं का निराकरण इस प्रकार किया जाय कि समस्याग्रस्त व्यक्ति पूरी तरह से संतुष्ट रहें और उन्हें दोबारा कहीं भटकना न पड़े और बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें. उन्होंने महिलाओं, दिव्यांगों, बुजुर्गों की समस्याओं व शिकायतों को सुना और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निदान करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जनता दर्शन में भूमि विवाद, दुर्घटनाओं से संबंधित, अवैध कब्जे, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास आवंटन, स्कूल निर्माण, भूमि पट्टा, कब्जा दिलाने, अतिक्रमण हटाने, सड़क बनवाने, बिजली, अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराने से संबंधित विभिन्न समस्याएं प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों ने रखीं. उप मुख्यमंत्री फरियादियों के पास खुद चलकर गये और एक एक व्यक्ति की समस्या को उनसे सीधे रूबरू होकर सुना. उनके निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए और फरियादियों को विश्वास दिलाया कि उनकी समस्या का हर सम्भव समाधान किया जाएगा.
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समस्याओं के निस्तारण को लेकर सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से फोन पर बात की और समाधान करने के निर्देश भी दिए.