ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव मौर्य का बयान, बोले- ओवैसी की हिम्मत नहीं योगी को सीएम बनने से रोक पाएं

योगी सरकार के वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम (Vrihad Vriksharoopan 2021) के तहत आज से शुरू हुए पौधारोपण अभियान में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने नीम, बरगद, पीपल, चंदन के पौधे रोपे. पौध रोपण के बाद उन्होंने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर भी निशाना साधा. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ओवैसी की हिम्मत नहीं, योगी को सीएम बनने से रोक पाएं.

ओवैसी की हिम्मत नहीं योगी को सीएम बनने से रोक पाएं
ओवैसी की हिम्मत नहीं योगी को सीएम बनने से रोक पाएं
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 3:30 PM IST

Updated : Jul 4, 2021, 3:36 PM IST

लखनऊ: योगी सरकार के आज से शुरू हुए पौधारोपण अभियान के अंतर्गत डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को टेढ़ी पुलिया चौराहे के पास लोक निर्माण विभाग की कार्यशाला में पौधे रोपे. उन्होंने हर्बल वाटिका में पौधारोपण किया. उन्होंने नीम, बरगद, पीपल, चंदन, मौलश्री, आंवला और पाकड़ के पौधे लगाए.


पेड़ कई पीढ़ियों को संरक्षण देते हैं
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पेड़ कई पीढ़ियों को संरक्षण देते हैं. पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर पौधारोपण हो रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुल्तानपुर, सहित सरकार के मंत्री अलग-अलग जिलों में पौधरोपण कर रहे हैं. ये कार्यक्रम कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि ये सामाजिक कार्य है. इसमें सबको आकर पौधे लगाने चाहिए.


ओवैसी की हिम्मत नहीं जो रोक पाएं
पौधारोपण कार्यक्रम के बाद केशव प्रसाद मौर्य एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी की हिम्मत नहीं है कि आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनने से रोक पाएं. जनता यूपी का मुख्यमंत्री बनाती है और जनता भाजपा के साथ है. भाजपा 300 से अधिक सीट जीतेगी. सभी विपक्षी दल मिलकर भी लड़ लें फिर भी भाजपा सरकार बनाएगी. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी लोहिया पार्क में पौधरोपण अभियान में शामिल हुए और पौधे लगाए. इस दौरान कई भाजपा नेता उपस्थित रहे.

लखनऊ: योगी सरकार के आज से शुरू हुए पौधारोपण अभियान के अंतर्गत डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को टेढ़ी पुलिया चौराहे के पास लोक निर्माण विभाग की कार्यशाला में पौधे रोपे. उन्होंने हर्बल वाटिका में पौधारोपण किया. उन्होंने नीम, बरगद, पीपल, चंदन, मौलश्री, आंवला और पाकड़ के पौधे लगाए.


पेड़ कई पीढ़ियों को संरक्षण देते हैं
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पेड़ कई पीढ़ियों को संरक्षण देते हैं. पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर पौधारोपण हो रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुल्तानपुर, सहित सरकार के मंत्री अलग-अलग जिलों में पौधरोपण कर रहे हैं. ये कार्यक्रम कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि ये सामाजिक कार्य है. इसमें सबको आकर पौधे लगाने चाहिए.


ओवैसी की हिम्मत नहीं जो रोक पाएं
पौधारोपण कार्यक्रम के बाद केशव प्रसाद मौर्य एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी की हिम्मत नहीं है कि आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनने से रोक पाएं. जनता यूपी का मुख्यमंत्री बनाती है और जनता भाजपा के साथ है. भाजपा 300 से अधिक सीट जीतेगी. सभी विपक्षी दल मिलकर भी लड़ लें फिर भी भाजपा सरकार बनाएगी. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी लोहिया पार्क में पौधरोपण अभियान में शामिल हुए और पौधे लगाए. इस दौरान कई भाजपा नेता उपस्थित रहे.

Last Updated : Jul 4, 2021, 3:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.