लखनऊ: आज भारत रत्न डॉ. भीमराव रामजी आम्बेडकर की जयंती है. इस अवसर पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने आंबेडकर जयंती मनाई. उन्होंने अपने निवास पर आंबेडकर के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि सरकारी आवास पर महान समाज सुधारक एवं सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाने वाले भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर उनके दिखाए गए मार्ग पर अजीवन चलते रहने का संकल्प लिया.
![ambedkar jayanti news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-ambedkar-keshav-bjp-7200991_14042020112423_1404f_1586843663_916.jpg)
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दलितों और वंचितों को समाज की मुख्यधारा में लाने का काम बाबा साहब ने किया. हम सबको उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर गरीब वंचितों की सेवा करनी है और उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम करना है.
![ambedkar jayanti news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-ambedkar-keshav-bjp-7200991_14042020112423_1404f_1586843663_278.jpg)
गरीबों की मदद बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी अपने आवास पर बाबा साहब की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि लॉकडाउन के दौरान अपने घर मोहल्ले में ही रहकर आसपास के जरूरतमंद लोगों के भोजन की चिंता करें. यही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.