ETV Bharat / state

mlc election 2023 : एमएलसी प्रत्याशियों के नामांकन में भाजपा दिखाएगी अपनी ताकत, दोनों डिप्टी सीएम होंगे शामिल

प्रदेश में विधान परिषद की पांच सीटों को लेकर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. ये सीटें तीनों खंड स्नातक और दो खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित हैं.

a
a
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 7:35 AM IST

Updated : Jan 12, 2023, 9:53 AM IST

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के शिक्षक व स्नातक विधान परिषद सदस्य प्रत्याशियों के नामांकन में गुरुवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य झांसी औऱ ब्रजेश पाठक कानपुर में सम्मिलित होंगे. भाजपा इन नामांकन जुलूस के माध्यम से बड़ा शक्ति प्रदर्शन करेगी.

भाजपा प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य ने बताया कि गुरुवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी झांसी-प्रयागराज से शिक्षक क्षेत्र विधान परिषद सदस्य के लिए पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी डॉ. बाबू लाल तिवारी के नामांकन में सम्मिलित होंगे. नामांकन जुलूस सुबह 11ः00 बजे बुंदेलखंड महाविद्यालय झांसी से प्रारंभ होगा. मौर्य ने बताया कि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक तथा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल कानपुर-उन्नाव क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य (स्नातक) के लिए पार्टी प्रत्याशी अरुण पाठक तथा विधान परिषद सदस्य (शिक्षक) के लिए पार्टी प्रत्याशी वेणु रंजन भदौरिया के नामांकन में सम्मिलित होंगे. नामांकन जुलूस सुबह 11ः00 बजे गोकुल प्रसाद धर्मशाला, सरसैया घाट, जेल चौराहा से प्रारंभ होगा. मौर्य ने बताया कि भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान सांसद, विधायक, नगरीय निकाय के अध्यक्ष व सदस्य, आयोग, निगम, बोर्ड के अध्यक्ष व सदस्य, पार्टी के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे.

गौरतलब है कि विधान परिषद की 5 शिक्षक और स्नातक सीटों पर कार्यकाल 12 फरवरी को खत्म हो रहा है. इनमें तीन स्नातक सीटें गोरखपुर-फैजाबाद, बरेली-मुरादाबाद और कानपुर खंड की है, वहीं इलाहाबाद-झांसी और कानपुर खंड पर शिक्षक हैं. तीनों ही स्नातक सीटों पर अभी भाजपा का कब्जा है. देवेंद्र प्रताप सिंह, अरुण पाठक और डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त एमएलसी हैं, वहीं इलाहाबाद झांसी शिक्षक सीट माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट व कानपुर शिक्षक सीट माध्यमिक शिक्षक संघ चंडीगढ़ के पास है.


प्रदेश अध्यक्ष मऊ में : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह गुरुवार को मऊ तथा गाजीपुर के प्रवास पर रहेंगे. चौधरी भूपेन्द्र सिंह सुबह 09 बजे भाजयुमो द्वारा आयोजित ‘यंग इंडिया रन‘ कार्यक्रम का डा. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, बलिया मोड़ मऊ से हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ करेंगे. चौधरी दोपहर 12 बजे भाजपा जिला कार्यालय गाजीपुर में संगठनात्मक बैठक को सम्बोधित करेंगे, जबकि दोपहर 3 बजे जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेंगे.

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के शिक्षक व स्नातक विधान परिषद सदस्य प्रत्याशियों के नामांकन में गुरुवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य झांसी औऱ ब्रजेश पाठक कानपुर में सम्मिलित होंगे. भाजपा इन नामांकन जुलूस के माध्यम से बड़ा शक्ति प्रदर्शन करेगी.

भाजपा प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य ने बताया कि गुरुवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी झांसी-प्रयागराज से शिक्षक क्षेत्र विधान परिषद सदस्य के लिए पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी डॉ. बाबू लाल तिवारी के नामांकन में सम्मिलित होंगे. नामांकन जुलूस सुबह 11ः00 बजे बुंदेलखंड महाविद्यालय झांसी से प्रारंभ होगा. मौर्य ने बताया कि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक तथा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल कानपुर-उन्नाव क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य (स्नातक) के लिए पार्टी प्रत्याशी अरुण पाठक तथा विधान परिषद सदस्य (शिक्षक) के लिए पार्टी प्रत्याशी वेणु रंजन भदौरिया के नामांकन में सम्मिलित होंगे. नामांकन जुलूस सुबह 11ः00 बजे गोकुल प्रसाद धर्मशाला, सरसैया घाट, जेल चौराहा से प्रारंभ होगा. मौर्य ने बताया कि भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान सांसद, विधायक, नगरीय निकाय के अध्यक्ष व सदस्य, आयोग, निगम, बोर्ड के अध्यक्ष व सदस्य, पार्टी के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे.

गौरतलब है कि विधान परिषद की 5 शिक्षक और स्नातक सीटों पर कार्यकाल 12 फरवरी को खत्म हो रहा है. इनमें तीन स्नातक सीटें गोरखपुर-फैजाबाद, बरेली-मुरादाबाद और कानपुर खंड की है, वहीं इलाहाबाद-झांसी और कानपुर खंड पर शिक्षक हैं. तीनों ही स्नातक सीटों पर अभी भाजपा का कब्जा है. देवेंद्र प्रताप सिंह, अरुण पाठक और डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त एमएलसी हैं, वहीं इलाहाबाद झांसी शिक्षक सीट माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट व कानपुर शिक्षक सीट माध्यमिक शिक्षक संघ चंडीगढ़ के पास है.


प्रदेश अध्यक्ष मऊ में : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह गुरुवार को मऊ तथा गाजीपुर के प्रवास पर रहेंगे. चौधरी भूपेन्द्र सिंह सुबह 09 बजे भाजयुमो द्वारा आयोजित ‘यंग इंडिया रन‘ कार्यक्रम का डा. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, बलिया मोड़ मऊ से हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ करेंगे. चौधरी दोपहर 12 बजे भाजपा जिला कार्यालय गाजीपुर में संगठनात्मक बैठक को सम्बोधित करेंगे, जबकि दोपहर 3 बजे जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेंगे.

यह भी पढ़ें : राजनाथ आज लखनऊ में, जानिये किन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Last Updated : Jan 12, 2023, 9:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.