लखनऊ: डीएवी कॉलेज में गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. दिन भर गुरुवाणी कीर्तन और गुरमत विचारों का कार्यक्रम भी चला. इस दौरान उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि पीलीभीत जिले में 34 हजार लोगों को नागरिकता नहीं मिली है, जिसमें 31 हजार लोग सिख हैं.
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई. मैं देख रहा था कि पीलीभीत जिले में 34 हजार लोगों को नागरिकता नहीं मिली है, जिसमें 31 हजार लोग सिख समाज के हैं. 70 सालों में इन लोगों को नागरिकता मिल जानी चाहिए थी, लेकिन नहीं मिली.
ये भी पढ़ें- मेरठ: 30 पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने का किया गया प्रयास, पुलिस ने जारी किया वीडियो
उत्तर प्रदेश के कानपुर, लखीमपुर, सीतापुर में तमाम जगहों पर सिख व सिंधी समाज के लोगों को नागरिकता नहीं मिल पाई है. देश में ऐसे बहादुर लोगों को नागरिकता मिलने का मौका आया है.
-डॉ. दिनेश शर्मा, उप मुख्यमंत्री