लखनऊ: महाराष्ट्र के पालघर में जूना अखाड़े के संतों के साथ हुई मॉब लिंचिंग के उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह मानवता के खिलाफ किया गया घोर अपराध है क्योंकि घटना के वक्त मौके पर पुलिस मौजूद थी. इसके बावजूद उन्मादी लोगों ने कानून को खिलौना बनाकर घृणित अपराध को अंजाम देने का काम किया है.
ये भी पढ़ें- पालघर मामले पर शाह ने मांगी रिपोर्ट, उद्धव बोले- कोई धार्मिक वजह नहीं, दोषी बख्शे नहीं जाएंगे
दिनेश शर्मा ने कहा कि जिस तरह से घटना के वक्त पुलिस की भूमिका दिखाई दे रही है, वह और भी ज्यादा चिंता का विषय है. सरकार और पुलिस को जातिवाद धर्म की भावना से ऊपर उठकर काम करना चाहिए. अगर किसी अफवाह को भी आधार बनाकर उन्मादी लोग किसी की जान लेने पर उतारू होते हैं तो पुलिस और सरकार को कठोरतम कार्रवाई करते हुए निर्दोष और निरपराध की जान बचानी चाहिए.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को इस घटना के बाद ऐसे प्रबंध करने चाहिए, जिससे उन्मादी तत्व दोबारा इस तरह की हिमाकत न कर सकें. कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को भी नहीं दिया जाना चाहिए. किसी भी हालत में मॉब लिंचिंग को सभ्य समाज में स्वीकार नहीं किया जा सकता.