ETV Bharat / state

अखिलेश के ट्वीट पर डिप्टी सीएम का पलटवार, कहा- विपक्ष के नेता कर रहे अनर्गल प्रलाप - akhilesh yadav tweet

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार का घेराव किया है. उन्होंने पशुधन विभाग में धांधली को लेकर ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला. वहीं डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार में भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन गया था.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 4:29 PM IST

लखनऊ: पशुधन विभाग में ठेके में धांधली को लेकर अखिलेश यादव की ओर से ट्वीट किए जाने पर उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने किसी का नाम लिए बगैर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के कुछ नेता ट्वीट करके अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. पिछली सरकार में जिस प्रकार से भ्रष्टाचार हुआ था, उसके बारे में सबको पता है. उनकी सरकार में तो भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन गया था. उन्हें पिछली सरकार में हुए भ्रष्टाचार पर नजर डालनी चाहिए.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि पशुधन विभाग में ठेका दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी होने पर कुछ लोगों ने ट्वीट करके यह दर्शाने का काम किया है कि भाजपा सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति कमजोर पड़ी है. पिछली सरकारों में भ्रष्टाचार शिष्टाचार का एक अंग बन गया था. भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार बन गया था. लोग खुलेआम जिस प्रकार से धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार कर रहे थे, उसको छिपाने के लिए कुछ लोग आज ट्वीट का सहारा ले रहे हैं.

  • उप्र में STF की मनमानी जाँच का खेल शुरू हो गया है, चाहे वो 69000 भर्ती मामला हो या एक नाम से अनेक नौकरी करने या पशुधन मंत्री के निजी सचिव द्वारा ठेकेदारी घोटाला या रामपुर में मो. आज़म साहब की जाँच हो.

    भाजपा की अपनों को बचाने व दूसरों को फँसाने की नीति के लिए भी एक STF जाँच हो. pic.twitter.com/vVBZMtZy5E

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हमारे मुख्यमंत्री के निर्देश पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है. इस प्रकरण में तह तक जाने के लिए स्पष्ट रूप में एसटीएफ को दिशा निर्देश दिए गए हैं. चाहे जितना प्रभावशाली कोई व्यक्ति क्यों न हो, अगर वह धोखाधड़ी, फर्जीवाड़े में शामिल है तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जिनके क्रियाकलाप आज भी लोगों को याद हैं. आज भी तमाम प्रकरण ऐसे हैं जिसको लेकर उन्होंने कार्रवाई नहीं की थी. लेकिन वर्तमान सरकार कार्रवाई कर रही है तो अब वह ट्वीट कर रहे हैं. हमारी सरकार किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी. एसटीएफ ने लोगों की गिरफ्तारी की है. बिना किसी पक्षपात के कार्रवाई की जा रही है. हमारी सरकार की स्पष्ट नीति का प्रमाण है. हम भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर पहले भी चलते थे अभी भी चल रहे हैं और आगे भी चलेंगे. विपक्ष के कुछ नेता ऐसे हैं जो ट्वीट करके अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं.

बता दें कि अखिलेश यादव ने पशुधन विभाग में हुए घोटाले को लेकर ट्वीट करके सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में एसटीएफ की मनमानी जांच का खेल शुरू हो गया है. चाहे वह 69,000 शिक्षक भर्ती मामला हो या एक नाम से अनेक नौकरी करने का. पशुधन मंत्री के निजी सचिव द्वारा ठेकेदारी घोटाला या फिर रामपुर में आजम खां की जांच का मामला. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की अपनों को बचाने और दूसरों को फसाने की नीति के लिए भी एक एसटीएफ जांच हो.

लखनऊ: पशुधन विभाग में ठेके में धांधली को लेकर अखिलेश यादव की ओर से ट्वीट किए जाने पर उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने किसी का नाम लिए बगैर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के कुछ नेता ट्वीट करके अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. पिछली सरकार में जिस प्रकार से भ्रष्टाचार हुआ था, उसके बारे में सबको पता है. उनकी सरकार में तो भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन गया था. उन्हें पिछली सरकार में हुए भ्रष्टाचार पर नजर डालनी चाहिए.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि पशुधन विभाग में ठेका दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी होने पर कुछ लोगों ने ट्वीट करके यह दर्शाने का काम किया है कि भाजपा सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति कमजोर पड़ी है. पिछली सरकारों में भ्रष्टाचार शिष्टाचार का एक अंग बन गया था. भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार बन गया था. लोग खुलेआम जिस प्रकार से धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार कर रहे थे, उसको छिपाने के लिए कुछ लोग आज ट्वीट का सहारा ले रहे हैं.

  • उप्र में STF की मनमानी जाँच का खेल शुरू हो गया है, चाहे वो 69000 भर्ती मामला हो या एक नाम से अनेक नौकरी करने या पशुधन मंत्री के निजी सचिव द्वारा ठेकेदारी घोटाला या रामपुर में मो. आज़म साहब की जाँच हो.

    भाजपा की अपनों को बचाने व दूसरों को फँसाने की नीति के लिए भी एक STF जाँच हो. pic.twitter.com/vVBZMtZy5E

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हमारे मुख्यमंत्री के निर्देश पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है. इस प्रकरण में तह तक जाने के लिए स्पष्ट रूप में एसटीएफ को दिशा निर्देश दिए गए हैं. चाहे जितना प्रभावशाली कोई व्यक्ति क्यों न हो, अगर वह धोखाधड़ी, फर्जीवाड़े में शामिल है तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जिनके क्रियाकलाप आज भी लोगों को याद हैं. आज भी तमाम प्रकरण ऐसे हैं जिसको लेकर उन्होंने कार्रवाई नहीं की थी. लेकिन वर्तमान सरकार कार्रवाई कर रही है तो अब वह ट्वीट कर रहे हैं. हमारी सरकार किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी. एसटीएफ ने लोगों की गिरफ्तारी की है. बिना किसी पक्षपात के कार्रवाई की जा रही है. हमारी सरकार की स्पष्ट नीति का प्रमाण है. हम भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर पहले भी चलते थे अभी भी चल रहे हैं और आगे भी चलेंगे. विपक्ष के कुछ नेता ऐसे हैं जो ट्वीट करके अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं.

बता दें कि अखिलेश यादव ने पशुधन विभाग में हुए घोटाले को लेकर ट्वीट करके सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में एसटीएफ की मनमानी जांच का खेल शुरू हो गया है. चाहे वह 69,000 शिक्षक भर्ती मामला हो या एक नाम से अनेक नौकरी करने का. पशुधन मंत्री के निजी सचिव द्वारा ठेकेदारी घोटाला या फिर रामपुर में आजम खां की जांच का मामला. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की अपनों को बचाने और दूसरों को फसाने की नीति के लिए भी एक एसटीएफ जांच हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.