लखनऊ : सरकारी नौकरियों (government jobs) में पहले बंदरबांट होता था. साल 2017 के बाद से मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है. मिशन निरामया की आज देशभर में प्रशंसा हो रही है. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) ने रविवार को लोक भवन में आयोजित स्टाफ नर्सों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में यह बातें कहीं.
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने नवनियुक्त स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा कि प्रदेश में निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सभी 75 जनपदों के लिए चयनित 1354 स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र दे दिए गए हैं.
वह बोले कि साल 2017 से पहले सरकारी नौकरियों में बंदरबांट होता था. आज मेरिट के आधार पर चयन होता है. उन्होंने कहा कि मेरिट में हेरफेर नहीं होने दिया गया. निर्धारित प्रक्रिया के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया गया है. पैरामेडिकल स्टाफ के लिए संचालित मिशन निरामया को लेकर उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार नर्सिंग स्टाफ को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करने के लिए दृढ़ संकल्पित है. उन्होंने सभी नवनियुक्त स्टाफ नर्सों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में खाली पदों को तेजी से भरा जा रहा है. योग्य उम्मीदवारों को रोजगार मिल रहा है. जनता को उच्च स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार दिन-रात कार्य कर रही है.
यह पढ़ेंः सपा विधायक की गाड़ी कंटेनर से टकराकर पलटी, बाल-बाल बची महिला विधायक, गनर-चालक घायल