लखनऊ : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक दोपहर डेढ़ बजे हजरतगंज स्थित सिविल अस्पताल पहुंचे. इस दौरान ओपीडी से उठ रहे डॉक्टर दोबारा कक्ष में बैठ गए. डिप्टी सीएम ने स्ट्रेचर-व्हीलचेयर समेत सभी व्यवस्थाओं को 7 दिन में बेहतर करने के निर्देश दिए हैं.
सरकार गठन होने के बाद गुरुवार को दफ्तरों का निरीक्षण शुरू किया गया है. ऐसे में डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक सिविल अस्पताल पहुंचे. काफिला पहुंचते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया. दो बजे तक ओपीडी का समय होने के बावजूद कई डॉक्टर कक्ष से उठकर जा रहे थे. डिप्टी सीएम के निरीक्षण की सूचना मिलने पर दोबारा बैठ गए. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक इमरजेंसी में पहुंचे. वहां उन्होंने खिड़कियों पर गदंगी देखी. अफसरों को यहां पेंट कराने का निर्देश दिया. साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने को भी कहा. उन्होंने कहा, 'इससे सरकार की बदनामी होती है. इसे जल्द ठीक कराएं'.
यह भी पढ़ें:बीजेपी के दरवाजे शिवपाल यादव के लिए खुले हुए हैं: संजय निषाद
अपने इस दौरे के दौरान डिप्टी सीएम ने यहां भर्ती मरीजों का हाल लिया. ओपीडी में आने वाले मरीजों से पूछा कि दवाएं मिल रही हैं कि नहीं. मरीजों से कहा कि समस्या होने पर तत्काल बताएं. इस दौरान विभाग के अफसर भी मौजूद रहे.
वहीं, इमरजेंसी में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए. टूटी व्हील चेयर-स्ट्रेचर देख अफसरों को जमकर फटकार लगाई और सात दिन में व्यवस्था दुरुस्त करने का अल्टीमेटम दिया. हरकत में आए अफसरों ने शाम को ही 25 स्ट्रेचर-व्हीलचेयर गेट पर लगा दिए. डिप्टी सीएम ने भर्ती मरीजों का हाल लिया. ओपीडी में आने वाले मरीजों से भी इलाज के बारे में पूछा,'दवाएं मिल रही हैं कि नहीं'. मरीजों से कहा कि समस्या होने पर तत्काल बताएं.
शाम तक जुटे रहे अफसर, हेल्प डेस्क बनी
उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्यमंत्री श्रीमान ब्रजेश पाठक के निर्देश पर अस्पताल की इमरजेंसी गेट पर व्हीलचेयर व स्ट्रेचर की संख्या बढ़ा कर 15 कर दी गई. साथ ही पोर्टिको की हेल्पडेस्क और 10 व्हीलचेयर की सुविधा पार्क रोड स्थित गेट पर कर दी गई. वहीं, अब अस्पताल की पार्किंग सूचना विभाग के पुराने परिसर में शिफ्ट होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप