लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद बिष्ट के निधन पर उमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने गहरा शोक जताया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह जानते हुए भी कि पिता वेंटिलेटर पर हैं, खुद कोरोना वायरस महामारी से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करते रहे. निजी भावना और संबंधों से बढ़कर देश और समाज की आवश्यकताओं को महत्व देकर मुख्यमंत्री ने अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है.
उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने अपने आवास पर ईटीवी भारत को दिए संदेश में कहा कि मुख्यमंत्री के पिता स्वर्गीय आनंद बिष्ट ने कभी लोगों को यह नहीं महसूस होने दिया कि वह मुख्यमंत्री के पिता हैं. योगी की तारीफ करते हुए कहा कि सीएम ने कर्तव्य परायणता को सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया. उनके पिता का स्वास्थ्य बिगड़ा तो उन्हें दिल्ली के एम्स में ले जाया गया.
इसे भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों की खामोशी से मदद कर रहे लोग
उन्होंने कहा कि कर्तव्य परायणता की वेदी पर मुख्यमंत्री ने अपने निजी संबंधों और भावनाओं का बलिदान किया है. उन्होंने बताया कि सच्चा जनसेवक वही है जो पहले दूसरों के कल्याण और हित की चिंता करता है.