लखनऊ : रंगों के पर्व को मनाने में खास सावधानी बरतें. प्रेम और सौहार्द के पर्व को शांतिपूर्वक तरीके से मनाएं. किसी भी तरह के हुड़दंड से बचें. असामान्य घटनाओं और गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस चौकन्नी रहे. अस्पताल भी अलर्ट मोड में रहें. विशेषज्ञ डॉक्टर ऑनकाल रहें. इमरजेंसी सेवाओं को पुख्ता रखें. सोमवार को ये निर्देश उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को दिए.
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि 'होली में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस लगातार गश्त करे. प्रमुख चौराहों पर पुलिस मुस्तैद रहे. बाजार व भीड़ वाले इलाकों में पुलिस चौकसी बरते. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में इलाज के इंतजाम पुख्ता रखे जाएं. इमरजेंसी में जरूरी दवाएं उपलब्ध कराई जाए. पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी जांच की सुविधा भी दुरुस्त रखी जाए, ताकि मरीजों को किसी भी तरह की सुविधा का सामना न करना पड़े.'
डिप्टी सीएम ने कहा कि 'प्रदेश भर में 108 एम्बुलेंस सेवा की 2200 एम्बुलेंस का संचालन हो रहा है, जबकि गर्भवती महिलाओं के लिए 2270 एम्बुलेंस हैं. इसके अलावा 150 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस हैं. 53 जिलों में 170 मेडिकल मोबाइल यूनिट का संचालन हो रहा है. उन्होंने कहा कि होली में एम्बुलेंस रोगियों को अस्पताल पहुंचाने में मदद करें.'
यहां दर्ज करें शिकायत : इलाज में किसी भी तरह की असुविधा होने पर जिलों के सीएमओ कार्यालय के कंट्रोल रूम नम्बर में शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा टोल फ्री नम्बर 18001805145 पर भी फोन कर मदद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Kannauj Road Accident: खड़ी बस में डीसीएम ने पीछे से मारी टक्कर, दो की मौत