लखनऊ: राजधानी के फैजुल्लागंज में डेंगू के लार्वा मिल जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. इसको लेकर पिछले दिनों से ही स्वास्थ विभाग की टीमें लगातार इस क्षेत्र में अपनी नजर बनाए हुए हैं. फैजुल्लागंज में सीएमओ की टीम ने जब पुन: परीक्षण किया तो फिर से इन घरों में डेंगू का लार्वा पाया गया.
- फैजुल्लागंज में सीएमओ की टीम के परीक्षण में घरों में डेंगू के लार्वा मिले.
- राजधानी के अन्य इलाकों में भी 48 घरों को सीएमओ ने नोटिस जारी किया है.
- घरों का कूड़ा और जगह-जगह पानी एकत्रित न होने देने का निर्देश दिया गया है.
- इंस्पेक्टर प्रशांत वर्मा ने फैजुल्लागंज में स्वास्थ और मलेरिया टीम का नेतृत्व किया.