लखनऊ : राजधानी में लगातार डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है, लेकिन मच्छरों को भगाने के लिए सरकारी इंतजार फेल हो रहे हैं. नगर निगम के अधिकारियों की तरफ से फॉगिंग आदि कराने में भी ठीक से दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है. अधिकारी सिर्फ कागजों पर फॉगिंग कराने में मस्त हैं. मच्छर के आतंक से न सिर्फ जनता बल्कि शहर के पार्षद भी परेशान हैं.
राजधानी में पिछले कई दिनों से डेंगू और मलेरिया लगातार बढ़ रहा है, फॉगिंग के नाम पर सिर्फ अधिकारी और निगम कर्मचारी खानापूर्ति कर रहे हैं. यह हकीकत नगर निगम के कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायत और रजिस्टर में आने वाली शिकायत से पता चलता है कि शहर के तमाम इलाकों में कागजी खानापूर्ति करते हुए एंटी लार्वा और फॉगिंग के नाम पर 'खेल' हो रहा है. चौंकाने वाली बात तो ये है कि भाजपा के पार्षद भी फॉगिंग न होने की शिकायत मेयर और नगर आयुक्त सहित अन्य अफसरों से करते हैं. खरगापुर वार्ड से पार्षद राजेश रावत का कहना है कि 'उनका क्षेत्र काफी बड़ा है. कभी कभार ही फॉगिंग होती है. नियमित रूप से फॉगिंग न होने से मच्छरों का आतंक बढ़ रहा है. सीमा विस्तार वाले ग्रामीण इलाके बाघामऊ तक फॉगिंग वाहन पहुंचते भी नहीं हैं. इसकी शिकायत की गई है. इसी तरह मल्हौर भरवारा वॉर्ड में भरवारा रेलवे क्रॉसिंग तक फॉगिंग नहीं हो रही है, यहां आसपास गलियों में फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़कवा हुआ नहीं है. इसी तरह लोहिया नगर वार्ड के अंतर्गत विकास नगर के सेक्टर चार और पांच में भी नियमित रूप से फॉगिंग नहीं हो पा रही है. शंकरपुरवा वॉर्ड में भी नियमित फॉगिंग नहीं हुई.
हैदरगंज तृतीय वॉर्ड के अंतर्गत नरपत खेड़ा और डिप्टी खेड़ा में एंटी लार्वा और फॉगिंग न होने की बात पार्षद कहते हैं. यहां के भाजपा पार्षद विनोद यादव का कहना है कि 'उनके इलाके में ठीक से फॉगिंग न होने की शिकायत स्थानीय लोग कर रहे हैं. कांशीराम वॉर्ड में रहने वाले सनी रावत का कहना है कि हमारे इलाके में फॉगिंग नहीं हो रही है, कभी कभार फॉगिंग करके खानापूर्ति की जाती है. इस्माइल गंज वार्ड के पार्षद मुकेश सिंह चौहान ने फॉगिंग न होने की समस्या को लेकर नगर आयुक्त को पत्र भी लिखा है. उन्होंने वार्डों में सप्ताह में एक दिन ही फाॅगिंग किये जाने को लेकर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा है कि परिसीमन के बाद वार्डों का क्षेत्रफल बढ़ गया है. वर्तमान में डेंगू मलेरिया के व्यापक प्रकोप को देखते हुए सभी वार्डों में सप्ताह में दो दिन बड़ी गाड़ी से फाॅगिंग कराए जाने की मांग की है.' नगर निगम के कर्मचारियों ने कहा कि 'नियमित रूप से सिर्फ वीआईपी क्षेत्र में ही फॉगिंग कराई जाती है. हजरतगंज गोमती नगर कालिदास मार्ग विक्रमादित्य मार्ग गौतमपल्ली जैसे इलाकों में नियमित रूप से होती है. बाकी जगहों पर कभी-कभार ही फॉगिंग कराई जाती है.'
महापौर सुषमा खर्कवाल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए दावा किया कि क्षेत्रों की समस्या को ठीक कराया जाएगा. हो सकता है कुछ जगहों पर नियमित रूप से फाॅगिंग न हो पा रही हो. नगर आयुक्त से बात करके इस समस्या का समाधान कराया जाएगा और मच्छरों के आतंक को समाप्त किया जाएगा.'