लखनऊः किसान आंदोनल में समर्थन कर प्रदर्शन करने वाले सपा कार्यकर्ताओं कि गिरफ्तारी हुई थी. कार्यकर्ताओं की रिहाई के लिए बुधवार को सपा अधिवक्ता संघ ने एसीपी काकोरी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान अधिवक्ताओं को समझाने की कोशिश की गई. लेकिन वह कार्यकर्ताओं की रिहाई के मांग पर अड़े रहे. जिसके चलते सड़क पर लंबा जाम लग गया.
सड़क जामकर वकीलों ने किया प्रदर्शन
बीते दिनों किसान आंदोलन में समर्थन कर सपा कार्यकर्ताओं और अधिवक्ताओं ने जगह जगह प्रदर्शन किया था. जिसके बाद धरना प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं और अधिवक्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके विरोध में बुधवार को अधिवक्ताओ ने एसीपी काकोरी के कार्यालय का घेराव कर ऑफिस के बाहर सड़क जामकर प्रदर्शन किया. सूचना पर एडीसीपी साउथ सुरेश चंद्र रावत ने अधिवक्ताओं को शांत कराकर बात करने की कोशिश की. लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.
17 सपा कार्यकर्ताओं को भेजा गया जेल
पिछले हफ्ते हुए किसान आंदोलन के समर्थम में प्रदर्शन कर रहे 69 सपाइयों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. जिसमें अभी भी 17 अधिवक्ता जेल में बंद हैं. अधिवक्ताओं ने पुलिस-प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा जेल में बंद लोगों में से संतोष श्रीवास्तव की पत्नी की मृत्यु हो चुकी हैं. इसके बावजूद पुलिस ने उसे रिहा नहीं किया.
प्रदर्शन के दौरान लगा लंबा जाम
एसीपी कार्यालय के बाहर अधिवक्ताओं द्वारा प्रदर्शन के दौरान देखते ही देखते गड़ियों की लंबी कतारें लग गई. कई गाड़ियां जाम में फंस गई. कई घंटे लोग जाम से जूझते नजर आए.