ETV Bharat / state

लखनऊ: छात्र विंग के कार्यकर्ताओं ने NEET-JEE परीक्षाएं स्थगित करने की मांग की

author img

By

Published : Aug 27, 2020, 3:21 PM IST

राजधानी में आम आदमी पार्टी छात्र विंग (CYSS) के कार्यकर्ताओं ने NEET और JEE साल 2020 की परीक्षाओं को टालने के लिए मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को संबोधित एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट सुनील प्रताप सिंह को सौंपा.

मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते कार्यकर्ता.
मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते कार्यकर्ता.

लखनऊ: राजधानी में आम आदमी पार्टी छात्र विंग (CYSS) के कार्यकर्ताओं ने NEET और JEE साल 2020 की परीक्षाओं को टालने के लिए मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को संबोधित एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट सुनील प्रताप सिंह को सौंपा.

बुधवार को सीवाईएसएस जिला अध्यक्ष रितेश सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने अपनी मांग मानव संसाधन मंत्री तक रखी. उन्होंने कहा कि आगामी JEE और NEET की परीक्षा को टाल दिया जाए, क्योंकि कोरोना वायरस के चलते वर्तमान शैक्षणिक सत्र बहुत बुरी तरह प्रभावित हुआ है. महामारी के कारण घोषित किए गए लॉकडाउन के चलते देश के करोड़ों छात्र और अभिभावक पाठ्य पुस्तकों और पाठ्य सामग्री के लिए दर-दर भटकते रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पूरे देश में शैक्षणिक संस्थाओं में कक्षाएं भी नहीं चल रही हैं. आगामी NEET और JEE की परीक्षा में लाखों छात्र-छात्राओं के लिए उनके भविष्य का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव है. ऐसे में बिना तैयारी परीक्षा दिए जाने से बड़ी संख्या में छात्र डिप्रेशन के शिकार हो सकते हैं. अभिभावक और छात्रों की ओर से आए कुछ पत्रों में यह कहा गया है कि यदि यह परीक्षाएं हुईं तो वह आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाएंगे. वहीं कोविड-19 को लेकर सरकार ने भी सलाह दी है कि लोग भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे. ऐसे में छात्रों को परीक्षा केंद्रों में बुलाकर परीक्षा के लिए मजबूर किए जाने से उनके संक्रमित होने का बड़ा खतरा है.

उन्होंने कहा कि लाखों छात्र और उनके परिवार अगर कोरोना के दायरे में आते हैं, तो इससे महामारी नए सिरे से फैल सकती है. ऐसे में छात्रों का परीक्षा केंद्र में आ पाना असंभव है. वहीं देश के तमाम इलाकों में इंटरनेट नेटवर्क की स्थिति भी ठीक नहीं है कि ऑनलाइन परीक्षाएं कराई जाएं. ऑनलाइन परीक्षा का मतलब बहुत बड़ी संख्या में छात्रों को परीक्षा देने के अवसर से वंचित कर देना होगा. इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी छात्र विंग सरकार द्वारा कराई जा रही इस परीक्षा का विरोध करती है. लखनऊ जिला अध्यक्ष ऋष्यन्त सिंह ने कहा कि 28 तारीख तक सरकार के फैसले का इंतजार किया जाएगा. अगर सरकार ने इस परीक्षा को स्थगित नहीं किया, तो छात्र विंग के कार्यकर्ता 28 के बाद विशाल आंदोलन करेंगे.

लखनऊ: राजधानी में आम आदमी पार्टी छात्र विंग (CYSS) के कार्यकर्ताओं ने NEET और JEE साल 2020 की परीक्षाओं को टालने के लिए मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को संबोधित एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट सुनील प्रताप सिंह को सौंपा.

बुधवार को सीवाईएसएस जिला अध्यक्ष रितेश सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने अपनी मांग मानव संसाधन मंत्री तक रखी. उन्होंने कहा कि आगामी JEE और NEET की परीक्षा को टाल दिया जाए, क्योंकि कोरोना वायरस के चलते वर्तमान शैक्षणिक सत्र बहुत बुरी तरह प्रभावित हुआ है. महामारी के कारण घोषित किए गए लॉकडाउन के चलते देश के करोड़ों छात्र और अभिभावक पाठ्य पुस्तकों और पाठ्य सामग्री के लिए दर-दर भटकते रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पूरे देश में शैक्षणिक संस्थाओं में कक्षाएं भी नहीं चल रही हैं. आगामी NEET और JEE की परीक्षा में लाखों छात्र-छात्राओं के लिए उनके भविष्य का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव है. ऐसे में बिना तैयारी परीक्षा दिए जाने से बड़ी संख्या में छात्र डिप्रेशन के शिकार हो सकते हैं. अभिभावक और छात्रों की ओर से आए कुछ पत्रों में यह कहा गया है कि यदि यह परीक्षाएं हुईं तो वह आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाएंगे. वहीं कोविड-19 को लेकर सरकार ने भी सलाह दी है कि लोग भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे. ऐसे में छात्रों को परीक्षा केंद्रों में बुलाकर परीक्षा के लिए मजबूर किए जाने से उनके संक्रमित होने का बड़ा खतरा है.

उन्होंने कहा कि लाखों छात्र और उनके परिवार अगर कोरोना के दायरे में आते हैं, तो इससे महामारी नए सिरे से फैल सकती है. ऐसे में छात्रों का परीक्षा केंद्र में आ पाना असंभव है. वहीं देश के तमाम इलाकों में इंटरनेट नेटवर्क की स्थिति भी ठीक नहीं है कि ऑनलाइन परीक्षाएं कराई जाएं. ऑनलाइन परीक्षा का मतलब बहुत बड़ी संख्या में छात्रों को परीक्षा देने के अवसर से वंचित कर देना होगा. इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी छात्र विंग सरकार द्वारा कराई जा रही इस परीक्षा का विरोध करती है. लखनऊ जिला अध्यक्ष ऋष्यन्त सिंह ने कहा कि 28 तारीख तक सरकार के फैसले का इंतजार किया जाएगा. अगर सरकार ने इस परीक्षा को स्थगित नहीं किया, तो छात्र विंग के कार्यकर्ता 28 के बाद विशाल आंदोलन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.