ETV Bharat / state

प्री-स्कूलों को खोलने की मांग, शासन को भेजी गाइडलाइन - lucknow latest news

लखनऊ प्री स्कूल एसोसिएशन ने स्कूलों को फिर से खोले जाने को लेकर स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर तैयार किया है. साथ ही एसोसिएशन ने शासन से जल्द इस पर निर्णय लेने की मांग की है.

सांकेतिक चित्र.
सांकेतिक चित्र.
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 9:41 PM IST

लखनऊ: लखनऊ प्री स्कूल एसोसिएशन ने स्कूलों को फिर से खोले जाने को लेकर स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) तैयार किया है. साथ ही एसोसिएशन ने शासन से जल्द इस पर निर्णय लेने की मांग की है. अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने बताया कि छह साल से कम उम्र के बच्चों के लिए ऑनलाइन एजूकेशन का विकल्प पूरी तरह से उपयुक्त नहीं है.

लखनऊ प्री स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने बताया कि ऑनलाइन क्लास में छह साल से कम उम्र के बच्चों को कई एक्टिविटीज नहीं करा सकते हैं. इन बच्चों के मानसिक विकास के लिए अपनी उम्र के बच्चों के साथ रहना आवश्यक है, जिससे वह वंचित हैं. वहीं, एसोसिएशन के महामंत्री तुषार चेतवानी ने बताया कि प्री स्कूल में एक क्लास में 20 बच्चों से भी कम बच्चे होते हैं और अधिकतर प्री स्कूलों में 100 बच्चों से भी कम होते हैं.

उन्होंने बताया कि कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए प्री स्कूल खोलने में पूरी तरह सक्षम हैं. उन्होंने बताया कि एसोसिएशन की ओर से इस संबंध में एक एसओपी बनाकर जिलाधिकारी, शिक्षा मंत्री और उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को भी ज्ञापन दिया गया है.

एसोसिएशन की ओर से यह एसओपी तैयार

  • अभिभावक की लिखित सहमति के बाद ही बच्चों को प्री स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा.
  • एक क्लास में 10 से ज्यादा बच्चे नहीं बैठेंगे.
  • एक घंटे 30 मिनट की दो पाली होंगी.
  • हर पाली के पहले और बाद में क्लास को सैनिटाइज किया जाएगा.
  • लंच ब्रेक नहीं होगा.
  • सभी अन्य कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. जैसे मास्क लगाना, हैंड वॉश, सोशल डिस्टेंसिंग आदि.

लखनऊ: लखनऊ प्री स्कूल एसोसिएशन ने स्कूलों को फिर से खोले जाने को लेकर स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) तैयार किया है. साथ ही एसोसिएशन ने शासन से जल्द इस पर निर्णय लेने की मांग की है. अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने बताया कि छह साल से कम उम्र के बच्चों के लिए ऑनलाइन एजूकेशन का विकल्प पूरी तरह से उपयुक्त नहीं है.

लखनऊ प्री स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने बताया कि ऑनलाइन क्लास में छह साल से कम उम्र के बच्चों को कई एक्टिविटीज नहीं करा सकते हैं. इन बच्चों के मानसिक विकास के लिए अपनी उम्र के बच्चों के साथ रहना आवश्यक है, जिससे वह वंचित हैं. वहीं, एसोसिएशन के महामंत्री तुषार चेतवानी ने बताया कि प्री स्कूल में एक क्लास में 20 बच्चों से भी कम बच्चे होते हैं और अधिकतर प्री स्कूलों में 100 बच्चों से भी कम होते हैं.

उन्होंने बताया कि कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए प्री स्कूल खोलने में पूरी तरह सक्षम हैं. उन्होंने बताया कि एसोसिएशन की ओर से इस संबंध में एक एसओपी बनाकर जिलाधिकारी, शिक्षा मंत्री और उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को भी ज्ञापन दिया गया है.

एसोसिएशन की ओर से यह एसओपी तैयार

  • अभिभावक की लिखित सहमति के बाद ही बच्चों को प्री स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा.
  • एक क्लास में 10 से ज्यादा बच्चे नहीं बैठेंगे.
  • एक घंटे 30 मिनट की दो पाली होंगी.
  • हर पाली के पहले और बाद में क्लास को सैनिटाइज किया जाएगा.
  • लंच ब्रेक नहीं होगा.
  • सभी अन्य कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. जैसे मास्क लगाना, हैंड वॉश, सोशल डिस्टेंसिंग आदि.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.