लखनऊ: यूपी पीसीएस एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बीच टकराव सामने आया है. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संगठन की शिथिलता को लेकर सवाल खड़े किए और संघ के अध्यक्ष और सचिव से इस्तीफे की पेशकश कर दी है. संगठन के ऑडिटर पीसीएस अधिकारी समीर वर्मा ने आवाज उठाई और अब अन्य पदाधिकारी उनके समर्थन में आने लगे हैं.
यूपी पीसीएस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव कपिल सिंह ने भी संगठन के ऑडिटर समीर वर्मा के कदम का समर्थन करते हुए संघ के अध्यक्ष व सचिव से इस्तीफे की मांग की है. संघ की निष्क्रियता और पदाधिकारियों की उदासीनता पर सवाल उठाए. उनका कहना है कि पीसीएस संवर्ग के अफसरों में बढ़ते रोष को देखते हुए अध्यक्ष और सचिव को नैतिकता के आधार पर खुद इस्तीफा दे देना चाहिए. अब संघ की निष्क्रियता के चलते संघ के पदाधिकारियों के पुनर्गठन की आवश्यकता संवर्ग महसूस कर रहा है.