लखनऊ: धनतेरस के दिन गुरुवार को बाजार में जमकर खरीदारी की गई. शहर भर की बाजारों में सुबह से ही खरीदारों की भीड़ रही. बर्तन बाजार की बात करें तो बाजारों में तांबा और पीतल की धातु से बने हुए बर्तन लोगों को खासा आकर्षित कर रहे हैं. इन धातु से बने हुए बर्तनों की लोग खूब खरीदारी कर रहे हैं. ग्राहकों का कहना है कि कोरोना को हराने और अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए इन धातु से बने हुए बर्तनों का इस्तेमाल करना चाहिए.
कोरोना संक्रमण के बीच धनतेरस पर लोगों की भीड़ देखकर दुकानदार भी उत्साहित नजर आए. दुकानदारों का कहना है कि धनतेरस के पहले दिन लोगों ने जमकर खरीदारी की है. बर्तन बाजार की बात करें तो बाजारों में तांबा और पीतल से बने बर्तनों की डिमांड है. इन धातुओं से बने हुए बर्तन की खरीदारी लखनऊ वासियों की पहली पसंद बनी हुई है.
कोरोना काल में तांबा, पीतल के बर्तन बने खरीदारों की पहली पसंद
धनतेरस के पहले दिन लखनऊ के चौक, अमीनाबाद, निशातगंज, महानगर, राजाजीपुरम, डालीगंज, गोमती नगर समेत सभी बर्तनों की बाजारों में तांबा और पीतल धातु से बने हुए बर्तन लोगों की पहली डिमांड रही. स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोगों ने इन धातुओं से बने हुए बर्तनों की जमकर खरीदारी की है.
तांबा और पीतल से बने प्रेशर कुकर, पानी की टंकी बनी लोगों का आकर्षण
बर्तन बाजार में नए-नए डिजाइन के बर्तन लोगों को खासा आकर्षित कर रहे हैं. तांबा से बनी पूजा की थाली, पानी का मटका, पानी की टंकी, जग-गिलास व कटोरी ग्राहकों को अपनी तरफ खींच रही है. वहीं ग्राहकों के बीच पीतल का पतीला, पान-दान, प्रेशर कुकर, थाली और गिलास की डिमांड रही .
लखनऊ: धनतेरस पर तांबा और पीतल के बर्तनों की बढ़ी डिमांड - Dhanteras shopping in Lucknow
यूपी की राजधानी लखनऊ में धनतेरस पर तांबा और पीतल की धातु से बने हुए बर्तन लोगों के बीच आकर्षण केंद्र रहे. ग्राहकों के अनुसार कोरोना को हराने और अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए इन धातु से बने हुए बर्तनों का इस्तेमाल करना चाहिए.
लखनऊ: धनतेरस के दिन गुरुवार को बाजार में जमकर खरीदारी की गई. शहर भर की बाजारों में सुबह से ही खरीदारों की भीड़ रही. बर्तन बाजार की बात करें तो बाजारों में तांबा और पीतल की धातु से बने हुए बर्तन लोगों को खासा आकर्षित कर रहे हैं. इन धातु से बने हुए बर्तनों की लोग खूब खरीदारी कर रहे हैं. ग्राहकों का कहना है कि कोरोना को हराने और अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए इन धातु से बने हुए बर्तनों का इस्तेमाल करना चाहिए.
कोरोना संक्रमण के बीच धनतेरस पर लोगों की भीड़ देखकर दुकानदार भी उत्साहित नजर आए. दुकानदारों का कहना है कि धनतेरस के पहले दिन लोगों ने जमकर खरीदारी की है. बर्तन बाजार की बात करें तो बाजारों में तांबा और पीतल से बने बर्तनों की डिमांड है. इन धातुओं से बने हुए बर्तन की खरीदारी लखनऊ वासियों की पहली पसंद बनी हुई है.
कोरोना काल में तांबा, पीतल के बर्तन बने खरीदारों की पहली पसंद
धनतेरस के पहले दिन लखनऊ के चौक, अमीनाबाद, निशातगंज, महानगर, राजाजीपुरम, डालीगंज, गोमती नगर समेत सभी बर्तनों की बाजारों में तांबा और पीतल धातु से बने हुए बर्तन लोगों की पहली डिमांड रही. स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोगों ने इन धातुओं से बने हुए बर्तनों की जमकर खरीदारी की है.
तांबा और पीतल से बने प्रेशर कुकर, पानी की टंकी बनी लोगों का आकर्षण
बर्तन बाजार में नए-नए डिजाइन के बर्तन लोगों को खासा आकर्षित कर रहे हैं. तांबा से बनी पूजा की थाली, पानी का मटका, पानी की टंकी, जग-गिलास व कटोरी ग्राहकों को अपनी तरफ खींच रही है. वहीं ग्राहकों के बीच पीतल का पतीला, पान-दान, प्रेशर कुकर, थाली और गिलास की डिमांड रही .