ETV Bharat / state

दीपावली पर करीब 15 हजार मेगावाट रही बिजली की पीक डिमांड, पावर काॅरपोरेशन ने पूरी की मांग

सीएम योगी ने अफसरों को बिजली उपभोक्ताओं को धनतेरस (Demand for electricity on Diwali) से लेकर दीपावली तक 24 घंटे बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए थे. मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश का असर भी दीपावली पर साफ नजर आया. प्रदेश भर में निर्बाध बिजली आपूर्ति हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 13, 2023, 5:07 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली पर प्रदेशवासियों को निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन के अधिकारियों को दिए थे. उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि किसी भी कीमत पर बिजली सप्लाई प्रभावित नहीं होनी चाहिए. जो भी अधिकारी लापरवाही बरते उस पर कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश का असर भी दीपावली पर साफ नजर आया. प्रदेश भर में निर्बाध बिजली आपूर्ति हुई. दीपावली पर 15,200 मेगावाट बिजली की मांग दर्ज की गई जिसे पावर काॅरपोरेशन ने पूरा किया और रोशनी के त्योहार दीपावली में बिजली कटौती का कोई खलल नहीं पड़ा.

शक्ति भवन
शक्ति भवन



1912 पर आने वाली सूचनाओं को कराया गया ठीक : उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष कुमार गोयल ने बताया कि 'बिजली मांग के अनुरूप काॅरपोरेशन ने पहले ही अनुमान लगाकर पर्याप्त बिजली व्यवस्था कर रखी थी, इसलिए कहीं भी किसी भी स्तर पर बिजली की कोई कमी नहीं हुई. सभी क्षेत्रों को नौ नवंबर की शाम से 13 नवंबर की सुबह तक अनवरत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की गई. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कंट्रोल रूम के माध्यम से और 1912 पर आने वाली सूचनाओं को तत्काल संज्ञान में लेकर विद्युत आपूर्ति की बाधाओं को भी तत्काल दूर कर आपूर्ति सुनिश्चित की गई. दीपावली पर 15,200 मेगावाट की पीक डिमांड दर्ज हुई, जिसे पावर काॅरपोरेशन ने आपूर्ति कर पूरा किया.' पावर काॅरपोरेशन के जनसंपर्क अधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि 'दीपावली पर दिन से लेकर रात तक स्वयं चेयरमैन और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी विद्युत आपूर्ति पर नजर रखे हुए थे. अध्यक्ष ने दीपावली के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए कॉरपोरेशन और वितरण निगम के अधिकारियों और कार्मिकों की मेहनत की सराहना की है.'


मध्यांचल विद्युत वितरण निगम
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम


उपभोक्ताओं को नहीं झेलना पड़ा बिजली संकट : उन्होंने बताया कि 'विद्युत आपूर्ति के मामले में अगर लखनऊ में बात की जाए तो किसी भी इलाके से बिजली संकट की कोई शिकायत इस बार कंट्रोल रूम में दर्ज नहीं की गई. कुछ इलाकों में दिन में 5 से 10 मिनट के लिए बिजली जरूर गुल हुई, लेकिन रात के समय कहीं से कोई ऐसी शिकायत नहीं आई जहां पर बिजली गुल हुई हो. ऐसे में मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर अधिकारियों ने दीपावली से पहले ही मेहनत कर उपकरण दुरुस्त कर लिए थे जिसका फायदा इस दीपावली पर मिला है. उपभोक्ताओं को बिजली संकट नहीं झेलना पड़ा.'

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट की फटकार के बाद भी Electricity Department ने नहीं लगाए कर्मचारियों के घर पर मीटर

यह भी पढ़ें : यूपी में पहली बार बिजली चोरी के मामलों में राहत, छह लाख उपभोक्ताओं को सामने दाग मिटाने का मौका

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली पर प्रदेशवासियों को निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन के अधिकारियों को दिए थे. उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि किसी भी कीमत पर बिजली सप्लाई प्रभावित नहीं होनी चाहिए. जो भी अधिकारी लापरवाही बरते उस पर कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश का असर भी दीपावली पर साफ नजर आया. प्रदेश भर में निर्बाध बिजली आपूर्ति हुई. दीपावली पर 15,200 मेगावाट बिजली की मांग दर्ज की गई जिसे पावर काॅरपोरेशन ने पूरा किया और रोशनी के त्योहार दीपावली में बिजली कटौती का कोई खलल नहीं पड़ा.

शक्ति भवन
शक्ति भवन



1912 पर आने वाली सूचनाओं को कराया गया ठीक : उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष कुमार गोयल ने बताया कि 'बिजली मांग के अनुरूप काॅरपोरेशन ने पहले ही अनुमान लगाकर पर्याप्त बिजली व्यवस्था कर रखी थी, इसलिए कहीं भी किसी भी स्तर पर बिजली की कोई कमी नहीं हुई. सभी क्षेत्रों को नौ नवंबर की शाम से 13 नवंबर की सुबह तक अनवरत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की गई. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कंट्रोल रूम के माध्यम से और 1912 पर आने वाली सूचनाओं को तत्काल संज्ञान में लेकर विद्युत आपूर्ति की बाधाओं को भी तत्काल दूर कर आपूर्ति सुनिश्चित की गई. दीपावली पर 15,200 मेगावाट की पीक डिमांड दर्ज हुई, जिसे पावर काॅरपोरेशन ने आपूर्ति कर पूरा किया.' पावर काॅरपोरेशन के जनसंपर्क अधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि 'दीपावली पर दिन से लेकर रात तक स्वयं चेयरमैन और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी विद्युत आपूर्ति पर नजर रखे हुए थे. अध्यक्ष ने दीपावली के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए कॉरपोरेशन और वितरण निगम के अधिकारियों और कार्मिकों की मेहनत की सराहना की है.'


मध्यांचल विद्युत वितरण निगम
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम


उपभोक्ताओं को नहीं झेलना पड़ा बिजली संकट : उन्होंने बताया कि 'विद्युत आपूर्ति के मामले में अगर लखनऊ में बात की जाए तो किसी भी इलाके से बिजली संकट की कोई शिकायत इस बार कंट्रोल रूम में दर्ज नहीं की गई. कुछ इलाकों में दिन में 5 से 10 मिनट के लिए बिजली जरूर गुल हुई, लेकिन रात के समय कहीं से कोई ऐसी शिकायत नहीं आई जहां पर बिजली गुल हुई हो. ऐसे में मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर अधिकारियों ने दीपावली से पहले ही मेहनत कर उपकरण दुरुस्त कर लिए थे जिसका फायदा इस दीपावली पर मिला है. उपभोक्ताओं को बिजली संकट नहीं झेलना पड़ा.'

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट की फटकार के बाद भी Electricity Department ने नहीं लगाए कर्मचारियों के घर पर मीटर

यह भी पढ़ें : यूपी में पहली बार बिजली चोरी के मामलों में राहत, छह लाख उपभोक्ताओं को सामने दाग मिटाने का मौका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.