ETV Bharat / state

यूपी में अवैध हथियारों की बढ़ी डिमांड और सप्लाई, एमपी, बिहार व राजस्थान पीछे छूटे - यूपी में अवैध हथियार

बीते 3 सालों में यूपी में अवैध हथियारों की डिमांड और सप्लाई बढ़ी है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 16, 2024, 10:16 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में बीते दिनों हाई सिक्योरिटी इलाके हजरतगंज से यूपी एसटीएफ ने तस्करों के पास से छह हाईटेक अवैध पिस्टल बरामद की. ये बरामदगी इस बात की तस्दीक करने के लिए काफी है कि यूपी में किस कदर हथियारों की डिमांड एंड सप्लाई बढ़ी है. बीते 3 सालों में यूपी पुलिस ने सूबे में अपराधियों के पास मौजूद 1 लाख 14 सौ से भी अधिक अवैध असलहों को जब्त किए हैं. वहीं पड़ोसी राज्य बिहार, मध्य प्रदेश व राजस्थान में इन तीन सालों में महज 65 हजार अवैध असलहों को जब्त किया गया है जबकि इन राज्यों में सबसे अधिक आपराधिक गिरोह सक्रिय रहते हैं.

90 के दशक से ही यूपी, बिहार, राजस्थान और एमपी में माफियाराज हावी रहा है। अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त हो या फिर अपाधिकरण हमेशा ये चारों राज्य चर्चा में रहे हैं. माफियराज भले ही खत्म हो चुका है, लेकिन हथियारों की खेती और उनकी डिमांड सप्लाई आज भी अनवरत जारी है. इसकी गवाही यूपी पुलिस और एनसीआरबी के आंकड़े भी दे रहे हैं. यूपी में जितने अवैध असलहों की जब्ती हुई है, वो बिहार , एमपी और राजस्थान तीनों राज्यों में कुल हुई बरामदगी की भी दोगुनी है.


आंकड़ों पर एक नजर

  • साल 2020 में यूपी में कुल 36,680 अवैध असलहे जब्त किए गए थे. इसमें देश विरोधी तत्वों के पास से 3904 व अन्य अपराधियों के पास 32,776 असलहे जब्त किए गए जबकि इसी वर्ष मध्यप्रदेश में कुल 11,119 , बिहार मे 3738, व राजस्थान में 5447 असलहे बरामद किए गए थे.

  • वर्ष 2021 में यूपी में कुल 37,574 असलहों को पुलिस ने जब्त किए. इसमें देश विरोधी तत्वों के पास से 3396 व अन्य अपराधियों के पास 33,178 असलहे जब्त किए गए. वहीं, एमपी में कुल 12,881, बिहार में 4035 व राजस्थान में 6786 बरामद किए गए.

  • वर्ष 2022 में बीते दो वर्षों से अधिक यूपी में कुल 38,473 अवैध असलहे जब्त हुए थे. इसमें देश विरोधी तत्वों के पास से 2986 व अन्य अपराधियों के पास 35,487 असलहे जब्त किए गए जबकि एमपी में कुल 13,156, बिहार में 4188 व राजस्थान में 6285 असलहे पुलिस ने बरामद किए गए. वर्ष 2023 में नवंबर माह तक यूपी में 41,532 अवैध असलहे बरामद हुए है।


लाइसेंसी हथियार भी हुए जब्त: यूपी पुलिस
डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक राज्य में अवैध हथियारों की बरामदगी इस बात को खुद-ब-खुद बयां कर रही है कि हमारी विभिन्न एजेंसियां असलहा की खरीद फरोख्त करने वालों पर किस कदर कार्रवाई कर रही है. राज्य में अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस के तहत कार्य किया जा रहा है. डीजी ने बताया कि शासन के निर्देश पर अपराधियों के पास जो भी लाइसेंसी असलहे थे उनका लाइसेंस रद्द करवा कर असलहा जब्त किया गया. बीते तीन वर्षों की ही बात करें तो 7,939 लाइसेंसी असलहे जब्त किए गए है. इसके अलावा अवैध असलहों की निर्माण फैक्ट्रियों को भी जड़ से उखाड़ दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर में 51 इंच की होगी रामलला की मूर्ति, 200 किलो वजनी प्रतिमा को इस मूर्तिकार ने बनाया, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम जारी

ये भी पढे़ंः ED छापे में खुलासा: घोटाले की रकम से गायत्री प्रजापति ने मुंबई में बेटों-बहुओं के नाम खरीदे आलीशान फ्लैट्स, कुर्क होंगे

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में बीते दिनों हाई सिक्योरिटी इलाके हजरतगंज से यूपी एसटीएफ ने तस्करों के पास से छह हाईटेक अवैध पिस्टल बरामद की. ये बरामदगी इस बात की तस्दीक करने के लिए काफी है कि यूपी में किस कदर हथियारों की डिमांड एंड सप्लाई बढ़ी है. बीते 3 सालों में यूपी पुलिस ने सूबे में अपराधियों के पास मौजूद 1 लाख 14 सौ से भी अधिक अवैध असलहों को जब्त किए हैं. वहीं पड़ोसी राज्य बिहार, मध्य प्रदेश व राजस्थान में इन तीन सालों में महज 65 हजार अवैध असलहों को जब्त किया गया है जबकि इन राज्यों में सबसे अधिक आपराधिक गिरोह सक्रिय रहते हैं.

90 के दशक से ही यूपी, बिहार, राजस्थान और एमपी में माफियाराज हावी रहा है। अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त हो या फिर अपाधिकरण हमेशा ये चारों राज्य चर्चा में रहे हैं. माफियराज भले ही खत्म हो चुका है, लेकिन हथियारों की खेती और उनकी डिमांड सप्लाई आज भी अनवरत जारी है. इसकी गवाही यूपी पुलिस और एनसीआरबी के आंकड़े भी दे रहे हैं. यूपी में जितने अवैध असलहों की जब्ती हुई है, वो बिहार , एमपी और राजस्थान तीनों राज्यों में कुल हुई बरामदगी की भी दोगुनी है.


आंकड़ों पर एक नजर

  • साल 2020 में यूपी में कुल 36,680 अवैध असलहे जब्त किए गए थे. इसमें देश विरोधी तत्वों के पास से 3904 व अन्य अपराधियों के पास 32,776 असलहे जब्त किए गए जबकि इसी वर्ष मध्यप्रदेश में कुल 11,119 , बिहार मे 3738, व राजस्थान में 5447 असलहे बरामद किए गए थे.

  • वर्ष 2021 में यूपी में कुल 37,574 असलहों को पुलिस ने जब्त किए. इसमें देश विरोधी तत्वों के पास से 3396 व अन्य अपराधियों के पास 33,178 असलहे जब्त किए गए. वहीं, एमपी में कुल 12,881, बिहार में 4035 व राजस्थान में 6786 बरामद किए गए.

  • वर्ष 2022 में बीते दो वर्षों से अधिक यूपी में कुल 38,473 अवैध असलहे जब्त हुए थे. इसमें देश विरोधी तत्वों के पास से 2986 व अन्य अपराधियों के पास 35,487 असलहे जब्त किए गए जबकि एमपी में कुल 13,156, बिहार में 4188 व राजस्थान में 6285 असलहे पुलिस ने बरामद किए गए. वर्ष 2023 में नवंबर माह तक यूपी में 41,532 अवैध असलहे बरामद हुए है।


लाइसेंसी हथियार भी हुए जब्त: यूपी पुलिस
डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक राज्य में अवैध हथियारों की बरामदगी इस बात को खुद-ब-खुद बयां कर रही है कि हमारी विभिन्न एजेंसियां असलहा की खरीद फरोख्त करने वालों पर किस कदर कार्रवाई कर रही है. राज्य में अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस के तहत कार्य किया जा रहा है. डीजी ने बताया कि शासन के निर्देश पर अपराधियों के पास जो भी लाइसेंसी असलहे थे उनका लाइसेंस रद्द करवा कर असलहा जब्त किया गया. बीते तीन वर्षों की ही बात करें तो 7,939 लाइसेंसी असलहे जब्त किए गए है. इसके अलावा अवैध असलहों की निर्माण फैक्ट्रियों को भी जड़ से उखाड़ दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर में 51 इंच की होगी रामलला की मूर्ति, 200 किलो वजनी प्रतिमा को इस मूर्तिकार ने बनाया, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम जारी

ये भी पढे़ंः ED छापे में खुलासा: घोटाले की रकम से गायत्री प्रजापति ने मुंबई में बेटों-बहुओं के नाम खरीदे आलीशान फ्लैट्स, कुर्क होंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.