ETV Bharat / state

अलीगढ़ में 250 करोड़ का निवेश करेगी डेल्टा कॉम्बैट - UPEIDA

यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने यूपी डिफेंस इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर के झांसी और अलीगढ़ नोड में डेल्टा कॉम्बैट के साथ दो एमओयू हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी ने अलीगढ़ में 250 करोड़ का निवेश करने का प्रस्ताव दिया है.

यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी
यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 2:16 PM IST

लखनऊ: यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने यूपी डिफेंस इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर के झांसी और अलीगढ़ नोड में डेल्टा कॉम्बैट के साथ दो एमओयू किए हैं. कंपनी ने अलीगढ़ में 100 एकड़ भूमि पर 250 करोड़ का निवेश करने का प्रस्ताव दिया है. इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

लोगों को मिलेगा रोजगार
कम्पनी के अध्यक्ष कुमार संतोष ने यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के साथ बातचीत की और उन्हें इस योजना के बारे में जानकारी दी. कुमार संतोष ने बताया कि कम्पनी डिफेंस काॅरिडोर के अलीगढ़ नोड में आर्ट असॉल्ट राइफल्स के नवीनतम माॅडल का निर्माण करेगी. इसके अलावा कम्पनी ने झांसी नोड में भी गोला-बारूद, बिना ढंके रॉकेट, MANDAD, ATGM लड़ाकू वाहनों के एमआरओ स्थापित कर 250 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनायी है. इसके तहत कम्पनी का इरादा कम से कम 250 लोगों को रोजगार देने का है.

किया गया भूमि का अधिग्रहण
उल्लेखनीय है कि उ.प्र. के विकास को गति देने के लिए डिफेन्स इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर को विकसित किया जा रहा है. उ.प्र. डिफेन्स इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर के झांसी नोड में 1086 हेक्टेयर भूमि पर डिफेंस इण्डस्ट्रीज स्थापित किया जाना प्रस्तावित है. इसके तहत कुल 1035 हेक्टेयर भूमि की खरीद की जा चुकी है.

वहीं अलीगढ़ नोड में 78 हेक्टेयर के सापेक्ष 74 हेक्टेयर भूमि का क्रय किया जा चुका है. इस अवसर पर कम्पनी के चेयरमैन संतोष कुमार, निदेशक आनंद, अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल पीएस मुजता (सेवानिवृत्त), एजीएम सुनील के अलावा यूपीडा के डिफेंस एडवाइजर (रि.) कर्नल केएस त्यागी, मीडिया सलाहकार दुर्गेश उपाध्याय मौजूद रहे.

लखनऊ: यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने यूपी डिफेंस इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर के झांसी और अलीगढ़ नोड में डेल्टा कॉम्बैट के साथ दो एमओयू किए हैं. कंपनी ने अलीगढ़ में 100 एकड़ भूमि पर 250 करोड़ का निवेश करने का प्रस्ताव दिया है. इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

लोगों को मिलेगा रोजगार
कम्पनी के अध्यक्ष कुमार संतोष ने यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के साथ बातचीत की और उन्हें इस योजना के बारे में जानकारी दी. कुमार संतोष ने बताया कि कम्पनी डिफेंस काॅरिडोर के अलीगढ़ नोड में आर्ट असॉल्ट राइफल्स के नवीनतम माॅडल का निर्माण करेगी. इसके अलावा कम्पनी ने झांसी नोड में भी गोला-बारूद, बिना ढंके रॉकेट, MANDAD, ATGM लड़ाकू वाहनों के एमआरओ स्थापित कर 250 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनायी है. इसके तहत कम्पनी का इरादा कम से कम 250 लोगों को रोजगार देने का है.

किया गया भूमि का अधिग्रहण
उल्लेखनीय है कि उ.प्र. के विकास को गति देने के लिए डिफेन्स इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर को विकसित किया जा रहा है. उ.प्र. डिफेन्स इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर के झांसी नोड में 1086 हेक्टेयर भूमि पर डिफेंस इण्डस्ट्रीज स्थापित किया जाना प्रस्तावित है. इसके तहत कुल 1035 हेक्टेयर भूमि की खरीद की जा चुकी है.

वहीं अलीगढ़ नोड में 78 हेक्टेयर के सापेक्ष 74 हेक्टेयर भूमि का क्रय किया जा चुका है. इस अवसर पर कम्पनी के चेयरमैन संतोष कुमार, निदेशक आनंद, अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल पीएस मुजता (सेवानिवृत्त), एजीएम सुनील के अलावा यूपीडा के डिफेंस एडवाइजर (रि.) कर्नल केएस त्यागी, मीडिया सलाहकार दुर्गेश उपाध्याय मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.