नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सबसे बुजुर्ग वोटर 111 साल के बचन सिंह अब नहीं रहे. बीते दिन सुबह 6 बजे उन्होंने पश्चिमी दिल्ली के चंदर विहार इलाके में आखिरी सांस लीं. परिजनों के मुताबिक, पिछले 3 दिनों से वह कुछ खा-पी नहीं रहे थे.
बच्चन सिंह दिल्ली के सबसे बुजुर्ग वोटर थे. हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में उन्होंने वोट दिया था. तिलक नगर में उनके मताधिकार के लिए चुनाव कार्यालय की ओर से खास इंतजाम किए गए थे. चुनाव में हिस्सा लेने के लिए उन्हें खास आमंत्रण भी मिला था.
बताया जाता है कि बच्चन सिंह ने आजतक एक भी चुनाव छोड़ा नहीं था. वो हर बार काम के आधार पर वोट देने की बात कहकर घर से निकलते थे और वोट देकर ही वापस लौटते थे.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में उनकी पुत्रवधू ने बताया था कि अपनी पूरी जिंदगी बच्चन सिंह ने न तो किसी के हाथ का खाना खाया और ना ही किसी को सेवा का मौका दिया. वह अपने सारे काम खुद करते थे. पैरालाइसिस का अटैक आने के बाद से परिवारजन उनकी देखभाल करते थे.