ETV Bharat / state

अद्भूत! मात्र 6 गज में 3 फ्लोर का मकान, ये है दिल्ली का सबसे छोटा आशियाना

दिल्ली में बना 6 गज का मकान इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दिल्ली के बुराड़ी में बने इस मकान को लोग दूर-दूर से देखने आ रहे हैं. बता दें कि इस मकान में 4 लोगों का परिवार खुशी-खुशी रह रहा है.

दिल्ली में बना सबसे छोटा मकान.
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 8:47 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में बना 6 गज का मकान इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. राजधानी के बुराड़ी इलाके में दिल्ली का सबसे छोटा मकान बनाया गया है, जो महज 6 गज में बना है. इस मकान में दो कमरे एक किचन और दो बाथरूम बने हैं. जरूरत की सभी सुविधाओं से लैस इस मकान में 4 लोगों का परिवार खुशी से रह रहा है. इस मकान को देखने लोग दूर-दूर से आ रहे हैं.

दिल्ली में बना सबसे छोटा मकान.

6 साल पुराना है ये मकान
6 साल पुराना ये मकान मात्र 6 गज में बना हुआ है. इस घर में एक बेड रूम, एक किचन, एक बाथरूम और एक सीढ़ी को इस तरह से बनाया गया है कि लोग देखकर हैरान हैं. ग्राउंड फ्लोर पर सीढ़ी और बाथरूम है. यहां से ऊपर चढ़ते हैं तो पहले मंजिल पर एक बेडरूम आता है .दूसरे मंजिल पर एक किचन है और फिर खुली छत है.इस घर में रहने वाली पिंकी बताती है कि उन्हें इस घर में कोई परेशानी नहीं होती. बता दें कि पिंकी अपने पति और दो बच्चों के साथ इस घर में रहती हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली में बना 6 गज का मकान इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. राजधानी के बुराड़ी इलाके में दिल्ली का सबसे छोटा मकान बनाया गया है, जो महज 6 गज में बना है. इस मकान में दो कमरे एक किचन और दो बाथरूम बने हैं. जरूरत की सभी सुविधाओं से लैस इस मकान में 4 लोगों का परिवार खुशी से रह रहा है. इस मकान को देखने लोग दूर-दूर से आ रहे हैं.

दिल्ली में बना सबसे छोटा मकान.

6 साल पुराना है ये मकान
6 साल पुराना ये मकान मात्र 6 गज में बना हुआ है. इस घर में एक बेड रूम, एक किचन, एक बाथरूम और एक सीढ़ी को इस तरह से बनाया गया है कि लोग देखकर हैरान हैं. ग्राउंड फ्लोर पर सीढ़ी और बाथरूम है. यहां से ऊपर चढ़ते हैं तो पहले मंजिल पर एक बेडरूम आता है .दूसरे मंजिल पर एक किचन है और फिर खुली छत है.इस घर में रहने वाली पिंकी बताती है कि उन्हें इस घर में कोई परेशानी नहीं होती. बता दें कि पिंकी अपने पति और दो बच्चों के साथ इस घर में रहती हैं.

Intro:देश की राजधानी के बुराड़ी इलाके में दिल्ली का सबसे छोटा मकान महज 6 गज में बने हुए मकान में दो कमरे किचन दो बाथरूम बने दिल्ली का सबसे छोटा मकान बुराड़ी में मात्र 6 गज के मकान में सब जरूरी सुविधाएं 4 लोगों का एक परिवार किराए पर रहकर कर रहा है हंसी खुशी से जीवन यापन आज के लिए मकान इस इलाके के लिए बना आकर्षण का केंद्र 6 गज के मकान को देखने के लिए लोगों के आने-जाने का सिलसिला भी हुआ शुरू


Body:6 साल पुराना ये मकान मात्र 6 गज में बना हुआ है इस घर में एक बेड रूम एक किचन बाथरूम सीढ़ी और छात्र इसे इस तरह बनाया गया है कि ग्राउंड फ्लोर पर सीडी और बाथरूम है यहां से ऊपर चढ़ते हैं तो पहले मंजिल पर एक बेडरूम है दूसरे मंजिल पर एक किचन है और फिर खुली छत है देश की राजधानी दिल्ली का सबसे छोटा घर लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया है बुराड़ी इलाके में बने 6 गज के इस छोटे से मकान को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं आसपास के लोगों का भी कहना है कि यह काफी लोकप्रिय हो चुका है यहां आने वाले लोग इसकी तस्वीरें खींच कर ले जाते हैं खास बात है कि इस मकान में एक बेड रूम एक किचन बाथरूम चिड़ी और छात्र इसे इस तरह डिजाइन कर बनाया गया है कि ग्राउंड फ्लोर पर सीडी और बाथरूम में या से ऊपर चढ़ते हैं तो पहले मंजिल पर एक बेडरूम में दूसरे मंजिल पर एक किचन और फिर खुली छत घर में रहने वाली पिंकी बताती है कि इसे बेहद खूबसूरत तरीके से बनाया गया है यह महज 6 गज में बना है पूरे घर में ऊपर से नीचे तक मार्बल बिछाया गया है वह इस घर में अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती हैं पूरे परिवार को इतने छोटे से घर में रहने में कोई परेशानी नहीं होती इस घर का किराया ₹35 प्रति महीना है पिंकी कहती है कि भले ही है घर छोटा है लेकिन लोगों के बीच चर्चा का विषय है पड़ोसियों का कहना है कि 6 साल पहले इनके सामने यह मकान बनाया था


Conclusion:लोग इस बात पर भी आश्चर्य करते हैं कि इसमें 4 लोग कैसे रहते हैं फिलहाल मकान कौतूहल का विषय बना हुआ है 6 गज के मकान को देखने के लिए लोगों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.