नई दिल्ली: दिल्ली में बना 6 गज का मकान इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. राजधानी के बुराड़ी इलाके में दिल्ली का सबसे छोटा मकान बनाया गया है, जो महज 6 गज में बना है. इस मकान में दो कमरे एक किचन और दो बाथरूम बने हैं. जरूरत की सभी सुविधाओं से लैस इस मकान में 4 लोगों का परिवार खुशी से रह रहा है. इस मकान को देखने लोग दूर-दूर से आ रहे हैं.
6 साल पुराना है ये मकान
6 साल पुराना ये मकान मात्र 6 गज में बना हुआ है. इस घर में एक बेड रूम, एक किचन, एक बाथरूम और एक सीढ़ी को इस तरह से बनाया गया है कि लोग देखकर हैरान हैं. ग्राउंड फ्लोर पर सीढ़ी और बाथरूम है. यहां से ऊपर चढ़ते हैं तो पहले मंजिल पर एक बेडरूम आता है .दूसरे मंजिल पर एक किचन है और फिर खुली छत है.इस घर में रहने वाली पिंकी बताती है कि उन्हें इस घर में कोई परेशानी नहीं होती. बता दें कि पिंकी अपने पति और दो बच्चों के साथ इस घर में रहती हैं.