ETV Bharat / state

इंटीग्रल विश्वविद्यालय लखनऊ के दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं की बांटी गईं डिग्रियां, विधानसभा अध्यक्ष ने कही यह बात - UP News

इंटीग्रल विश्वविद्यालय लखनऊ का 15वां दीक्षांत समारोह बुधवार को यूपी विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना की मौजूदगी में आयोजित किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की गईं और यूनिवर्सिटी के न्यूजलेटर 2023 के विमोचन के साथ इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का स्थापना दिवस भी मनाया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 9, 2023, 10:02 AM IST

लखनऊ : जिस तरह का चरित्र होता है उसी तरह की जीवन की राह भी बनती चली जाती है. ऐसा कुछ करें जिससे समाज में आपकी अलग पहचान बने तथा माता पिता और गुरु का सम्मान हो. यह बातें बुधवार को इंटीग्रल विश्वविद्यालय में आयोजित 15वें दीक्षांत समारोह में मौजूद छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहीं.

इंटीग्रल विश्वविद्यालय के डिग्री धारक छात्र-छात्राएं.
इंटीग्रल विश्वविद्यालय के डिग्री धारक छात्र-छात्राएं.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा पूरी होने के पहले तक छात्र छात्राएं अपनी सीमाओं में बंधे हुए थे, लेकिन यह सीमाएं आज खत्म हो रही हैं. इसलिए अब आप अपने भविष्य का निर्माण स्वयं करने का काम करें. उन्होंने कहा कि जो भी कार्य करें वह पूर्व नियोजित हो तभी सफलता मिलेगी. अब तक आपके माता पिता और गुरु ने आप सबको देने का ही काम किया है लिया कुछ भी नहीं, लेकिन अब वह समय आया है जब आपको उन्हें कुछ देना है. नए सफर में कई लोग मिलेंगे, लेकिन अपनी मंजिल पर चलते रहना है. आज बहुत महत्वपूर्ण अवसर है. आप अपने भविष्य के आर्किटेक्ट बनें. इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को कविता भी सुनाई, कोई चलता पद चिन्हों पर, कोई पदचिह्न बनाता है, बस वही सूरमा वीर पुरुष दुनिया में पूजा जाता है.... विशिष्ट अतिथि एवं ससंदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि तरक्की कीजिए पर अपने संस्कारों को न छोड़िए. जो मेडिकल डिग्री लेकर समाज सेवा में उतर रहे हैं उनको अपनी शालीनता और नम्रता का विशेष ध्यान रखना होगा. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी ऑनलाइन जुड़े और समारोह को संबोधित किया.

इंटीग्रल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को ऑनलाइन संबोधित करते डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक.
इंटीग्रल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को ऑनलाइन संबोधित करते डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक.


विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. सैय्यद वसीम अख्तर ने कहा कि इंटीग्रल विश्वविद्यालय ने नैक से ए+ रेटिंग प्राप्त की है. इसका श्रेय विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को जाता है. इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रोफेसर जावेद मुस्सर्रत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय की उपलब्धियों की रिपोर्ट पेश की. इसके अलावा सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करने वालों की सराहना की. समारोह के दौरान 2023 में विश्वविद्यालय से 3100 स्नातक, 931 स्नातकोत्तर, 140 डॉक्टरेट, 108 स्वर्ण पदक विजेता और 109 रजत पदक विजेताओं को डिग्रियां प्रदान की गईं. समारोह में यूनिवर्सिटी के न्यूजलेटर 2023 के विमोचन के साथ इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का स्थापना दिवस भी मनाया गया.

यह भी पढ़ें : इंटीग्रल विश्वविद्यालय और आईईटी ने रद्द की परीक्षाएं, जानिए क्यों लिया फैसला

कोविड ने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की प्रेरणा दी: राज्यपाल

लखनऊ : जिस तरह का चरित्र होता है उसी तरह की जीवन की राह भी बनती चली जाती है. ऐसा कुछ करें जिससे समाज में आपकी अलग पहचान बने तथा माता पिता और गुरु का सम्मान हो. यह बातें बुधवार को इंटीग्रल विश्वविद्यालय में आयोजित 15वें दीक्षांत समारोह में मौजूद छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहीं.

इंटीग्रल विश्वविद्यालय के डिग्री धारक छात्र-छात्राएं.
इंटीग्रल विश्वविद्यालय के डिग्री धारक छात्र-छात्राएं.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा पूरी होने के पहले तक छात्र छात्राएं अपनी सीमाओं में बंधे हुए थे, लेकिन यह सीमाएं आज खत्म हो रही हैं. इसलिए अब आप अपने भविष्य का निर्माण स्वयं करने का काम करें. उन्होंने कहा कि जो भी कार्य करें वह पूर्व नियोजित हो तभी सफलता मिलेगी. अब तक आपके माता पिता और गुरु ने आप सबको देने का ही काम किया है लिया कुछ भी नहीं, लेकिन अब वह समय आया है जब आपको उन्हें कुछ देना है. नए सफर में कई लोग मिलेंगे, लेकिन अपनी मंजिल पर चलते रहना है. आज बहुत महत्वपूर्ण अवसर है. आप अपने भविष्य के आर्किटेक्ट बनें. इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को कविता भी सुनाई, कोई चलता पद चिन्हों पर, कोई पदचिह्न बनाता है, बस वही सूरमा वीर पुरुष दुनिया में पूजा जाता है.... विशिष्ट अतिथि एवं ससंदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि तरक्की कीजिए पर अपने संस्कारों को न छोड़िए. जो मेडिकल डिग्री लेकर समाज सेवा में उतर रहे हैं उनको अपनी शालीनता और नम्रता का विशेष ध्यान रखना होगा. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी ऑनलाइन जुड़े और समारोह को संबोधित किया.

इंटीग्रल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को ऑनलाइन संबोधित करते डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक.
इंटीग्रल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को ऑनलाइन संबोधित करते डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक.


विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. सैय्यद वसीम अख्तर ने कहा कि इंटीग्रल विश्वविद्यालय ने नैक से ए+ रेटिंग प्राप्त की है. इसका श्रेय विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को जाता है. इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रोफेसर जावेद मुस्सर्रत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय की उपलब्धियों की रिपोर्ट पेश की. इसके अलावा सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करने वालों की सराहना की. समारोह के दौरान 2023 में विश्वविद्यालय से 3100 स्नातक, 931 स्नातकोत्तर, 140 डॉक्टरेट, 108 स्वर्ण पदक विजेता और 109 रजत पदक विजेताओं को डिग्रियां प्रदान की गईं. समारोह में यूनिवर्सिटी के न्यूजलेटर 2023 के विमोचन के साथ इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का स्थापना दिवस भी मनाया गया.

यह भी पढ़ें : इंटीग्रल विश्वविद्यालय और आईईटी ने रद्द की परीक्षाएं, जानिए क्यों लिया फैसला

कोविड ने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की प्रेरणा दी: राज्यपाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.