ETV Bharat / state

केजीएमयू स्थापना दिवसः रक्षा मंत्री के हाथों मेधावियों का सम्मान - लखनऊ की खबर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) का 114वां एवं 115वां स्थापना दिवस एक साथ मंगलवार को मनाया जा रहा है. पिछले वर्ष आयोजन न हो पाने के कारण दोनों बार का आयोजन सम्मिलित रूप में किया जा रहा है.

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 10:42 AM IST

Updated : Dec 22, 2020, 11:26 AM IST

लखनऊः जिले में स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) का 114वां एवं 115वां स्थापना दिवस मंगलवार को अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होना है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हैं. कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर डॉ. रजनीश दुबे अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा उत्तर प्रदेश, विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रोफेसर देविका नाग पूर्व विभागाध्यक्ष न्यूरोलॉजी विभाग केजीएमयू लखनऊ, विशिष्ट निमंत्रण के तौर पर प्रोफेसर आलोक धवन निदेशक जैव चिकित्सा अनुसंधान केंद्र लखनऊ को भी आमंत्रित किया गया है.

केजीएमयू स्थापना दिवसः

पिछले वर्ष नहीं हो सका था आयोजन
पिछले वर्ष केजीएमयू को अपना 114वां स्थापना दिवस मनाना था लेकिन राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुए प्रदर्शन के चलते स्थापना दिवस का आयोजन नहीं हो सका था. इस कारण 115वें स्थापना दिवस के मौके पर 114वां स्थापना दिवस भी साथ ही मनाया जा रहा है.

132 मेधावियों का सम्मान
स्थापना दिवस के मौके पर कुल 132 मेधावियों को सम्मानित किया जाना है. वर्ष 2019 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 94 मेधावी 114 स्थापना दिवस के तहत चयनित किए गए हैं. वर्ष 2020 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 38 मेधावी को 115वें स्थापना दिवस के तहत चयनित किया गया है. सभी को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सम्मानित करेंगे.

वर्ष 2020 के यह मेधावी हुए सम्मान के लिए चयनित
डॉ. गोपाल रस्तोगी को स्वर्गीय जानवी दत्त पांडे स्कॉलरशिप अवार्ड.
मोनिका पाठक को स्वर्गीय डॉक्टर जानवी दत्त पांडे स्कॉलरशिप अवार्ड.
मयंक कुमार को डॉक्टर डीएम कर गोल्ड मेडल, प्रोफेसर केवी मेमोरियल गोल्ड मेडल, डॉक्टर आरकेडी मिश्रा मेमोरियल सेंट्री गोल्ड मेडल.
अश्विन शर्मा को मेडिसिन विषय में डिक्टेशन प्राप्त करने पर गोल्ड मेडल.
मोहम्मद यासिर को स्वर्गीय श्री रघुवीर प्रसाद गोल्ड मेडल.
प्रिंसी चौधरी को श्रीमती कौशल्या देवी मेमोरियल गोल्ड मेडल.
रफयत आरा को कैश प्राइस से सम्मान
विशु अग्रवाल को एमबीबीएस प्रोफेशनल पार्ट सेकंड में हाईएस्ट मार्क्स लाने पर ब्राउंज मेडल.
अनिमेष सक्सेना को सर्जरी मे डिक्टेंशन प्राप्त करने पर सिल्वर मेडल.
राहुल कुमार तोमर को सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर इन सर्जरी.
जसमीत कौर को राज्यमंत्री रानी हरिहर नारायण गोल्ड मेडल.
आशुतोष भारद्वाज को प्रोफेसर विजय प्रसाद गोल्ड मेडल.
विद्युत वर्मा को श्रीमती सुशीला देवी भटनागर मेमोरियल गोल्ड मेडल.
श्रेष्ठा सिंह को श्रीमती सुशीला देवी भटनागर मेमोरियल गोल्ड मेडल.
प्रगति बसेरा को एमबीबीएस में अधिकतम नंबर लाने पर ब्राउन मेडल.
प्रांजल शुक्ला को डॉ. आर्यन मिश्रा गोल्ड मेडल.
सेजल अग्रवाल को सिल्वर मेडल व सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर इन ऑर्थोलॉजी.
अनन्या वर्मा को सिल्वर मेडल एंड सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर विद डिस्टिंक्शन इन ऑर्थोलॉजी.
चिन्मय गुप्ता को लेट प्रोफेसर दिनकर चंद्र गोल्ड मेडल.
महविश अहमद को जगदीश नारायण माथुर गोल्ड मेडल.
आशीष शर्मा को जगदीश नारायण माथुर गोल्ड मेडल.
मीरा भारद्वाज को गोल्ड मेडल एंड सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर विद डिस्टिंक्शन इन फॉरेंसिक मेडिसिन से सम्मान.
कुशाल जिंदल को सिल्वर मेडल एंड सर्टिफिकेट ऑफ होनर विद डिस्टिंक्शन इन पैथोलॉजी.
अर्जुन जैन को सिल्वर मेडल एंड सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर डिस्टिंक्शन इन फार्मोकोलॉजी.
प्रगति जैन को सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर विद डिटेंशन इन फार्मोकोलॉजी.
दीपक बंसल को सिल्वर मेडल एंड सर्टिफिकेट ऑफ हॉर्नबी डिटेंशन इन माइक्रोबायोलॉजी.
आस्था गुप्ता को सिल्वर मेडल एंड सर्टिफिकेट ऑफ होने पर डिटेंशन इन फॉरेंसिक मेडिसिन.

वर्ष 2019 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले इन मेधावियों को सम्मान

नीलांशु वासने को स्वर्गीय डॉक्टर राम वैशाली सिंह राठौर गोल्ड मेडल.
श्वेता सिंह को डॉक्टर एके गोल्ड मेडल.
शुभम मजूमदार को डॉ. आर्यन मल्होत्रा मेमोरियल गोल्ड मेडल.
चैताली सिंह को स्वर्गीय श्री रघुवर प्रसाद गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा
ईशा आत्म को राजवती रानी हरिहर नारायण गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा
शुभम जैन को कौशल्या देवी भाटिया गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा
प्रिंसी पूनम को सिल्वर मेडल एंड सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर इन सर्जरी से सम्मानित किया जाएगा
स्वाति रानी को सिल्वर मेडल एंड सर्टिफिकेट ऑफ होने विद डिक टेंशन इन ऑब्स्टट्रैस व ज्ञानीकोलॉय से सम्मानित किया जाएगा
शिवम अरोरा को गोल्ड मेडल एंड सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर विद डिटेंशन इन पेडियाट्रिक्स
सालवी शर्मा को सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर विद डिटेंशन इन ऑब्स्टट्रैस व ज्ञानीकोलॉय
शोभित गर्ग को सर्टिफिकेट ऑफ होनर विद डिटेंशन इन ऑब्स्टट्रैस व ज्ञानीकोलॉय
योगेंद्र मणि त्रिपाठी को डॉ सी मनी गोल्ड मेडल
शिखा को श्रीमती सुशीला देवी भटनागर मेमोरियल गोल्ड मेडल
आकांक्षा को श्रीमती सुशीला देवी भटनागर मेमोरियल गोल्ड मेडल
वैशाली साहू को एसी बनर्जी गोल्ड मेडल
श्रद्धा सिंह को सुशीला देवी भटनागर मेमोरियल गोल्ड मेडल
नितिन भारती को प्रोफेसर जितेंद्र अग्रवाल गोल्ड मेडल
स्वाति श्रीवास्तव को अनिल भाटिया और श्रीमती कौशल्या देवी भाटिया गोल्ड मेडल
सिमरन जायसवाल को डॉक्टर आरएन मिश्रा गोल्ड मेडल
अहमद क़ज़ाइर को जगदीश नारायण माथुर गोल्ड मेडल
लिपिका अग्रवाल को डॉक्टर धर्म नारायण मेमोरियल गोल्ड मेडल
अनुभव मुखर्जी को स्वर्गीय श्री गुलाम हुसैन आईएएस गोल्ड मेडल
प्रदीप मिश्रा को डॉक्टर साहिबजादा खान गोल्ड मेडल
गरिमा जायसवाल को श्रीमती वेदावती शुक्ला गोल्ड मेडल
लक्ष्य बंसल को डॉक्टर धर्म नारायण मेमोरियल बुक प्राइस


लखनऊः जिले में स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) का 114वां एवं 115वां स्थापना दिवस मंगलवार को अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होना है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हैं. कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर डॉ. रजनीश दुबे अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा उत्तर प्रदेश, विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रोफेसर देविका नाग पूर्व विभागाध्यक्ष न्यूरोलॉजी विभाग केजीएमयू लखनऊ, विशिष्ट निमंत्रण के तौर पर प्रोफेसर आलोक धवन निदेशक जैव चिकित्सा अनुसंधान केंद्र लखनऊ को भी आमंत्रित किया गया है.

केजीएमयू स्थापना दिवसः

पिछले वर्ष नहीं हो सका था आयोजन
पिछले वर्ष केजीएमयू को अपना 114वां स्थापना दिवस मनाना था लेकिन राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुए प्रदर्शन के चलते स्थापना दिवस का आयोजन नहीं हो सका था. इस कारण 115वें स्थापना दिवस के मौके पर 114वां स्थापना दिवस भी साथ ही मनाया जा रहा है.

132 मेधावियों का सम्मान
स्थापना दिवस के मौके पर कुल 132 मेधावियों को सम्मानित किया जाना है. वर्ष 2019 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 94 मेधावी 114 स्थापना दिवस के तहत चयनित किए गए हैं. वर्ष 2020 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 38 मेधावी को 115वें स्थापना दिवस के तहत चयनित किया गया है. सभी को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सम्मानित करेंगे.

वर्ष 2020 के यह मेधावी हुए सम्मान के लिए चयनित
डॉ. गोपाल रस्तोगी को स्वर्गीय जानवी दत्त पांडे स्कॉलरशिप अवार्ड.
मोनिका पाठक को स्वर्गीय डॉक्टर जानवी दत्त पांडे स्कॉलरशिप अवार्ड.
मयंक कुमार को डॉक्टर डीएम कर गोल्ड मेडल, प्रोफेसर केवी मेमोरियल गोल्ड मेडल, डॉक्टर आरकेडी मिश्रा मेमोरियल सेंट्री गोल्ड मेडल.
अश्विन शर्मा को मेडिसिन विषय में डिक्टेशन प्राप्त करने पर गोल्ड मेडल.
मोहम्मद यासिर को स्वर्गीय श्री रघुवीर प्रसाद गोल्ड मेडल.
प्रिंसी चौधरी को श्रीमती कौशल्या देवी मेमोरियल गोल्ड मेडल.
रफयत आरा को कैश प्राइस से सम्मान
विशु अग्रवाल को एमबीबीएस प्रोफेशनल पार्ट सेकंड में हाईएस्ट मार्क्स लाने पर ब्राउंज मेडल.
अनिमेष सक्सेना को सर्जरी मे डिक्टेंशन प्राप्त करने पर सिल्वर मेडल.
राहुल कुमार तोमर को सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर इन सर्जरी.
जसमीत कौर को राज्यमंत्री रानी हरिहर नारायण गोल्ड मेडल.
आशुतोष भारद्वाज को प्रोफेसर विजय प्रसाद गोल्ड मेडल.
विद्युत वर्मा को श्रीमती सुशीला देवी भटनागर मेमोरियल गोल्ड मेडल.
श्रेष्ठा सिंह को श्रीमती सुशीला देवी भटनागर मेमोरियल गोल्ड मेडल.
प्रगति बसेरा को एमबीबीएस में अधिकतम नंबर लाने पर ब्राउन मेडल.
प्रांजल शुक्ला को डॉ. आर्यन मिश्रा गोल्ड मेडल.
सेजल अग्रवाल को सिल्वर मेडल व सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर इन ऑर्थोलॉजी.
अनन्या वर्मा को सिल्वर मेडल एंड सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर विद डिस्टिंक्शन इन ऑर्थोलॉजी.
चिन्मय गुप्ता को लेट प्रोफेसर दिनकर चंद्र गोल्ड मेडल.
महविश अहमद को जगदीश नारायण माथुर गोल्ड मेडल.
आशीष शर्मा को जगदीश नारायण माथुर गोल्ड मेडल.
मीरा भारद्वाज को गोल्ड मेडल एंड सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर विद डिस्टिंक्शन इन फॉरेंसिक मेडिसिन से सम्मान.
कुशाल जिंदल को सिल्वर मेडल एंड सर्टिफिकेट ऑफ होनर विद डिस्टिंक्शन इन पैथोलॉजी.
अर्जुन जैन को सिल्वर मेडल एंड सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर डिस्टिंक्शन इन फार्मोकोलॉजी.
प्रगति जैन को सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर विद डिटेंशन इन फार्मोकोलॉजी.
दीपक बंसल को सिल्वर मेडल एंड सर्टिफिकेट ऑफ हॉर्नबी डिटेंशन इन माइक्रोबायोलॉजी.
आस्था गुप्ता को सिल्वर मेडल एंड सर्टिफिकेट ऑफ होने पर डिटेंशन इन फॉरेंसिक मेडिसिन.

वर्ष 2019 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले इन मेधावियों को सम्मान

नीलांशु वासने को स्वर्गीय डॉक्टर राम वैशाली सिंह राठौर गोल्ड मेडल.
श्वेता सिंह को डॉक्टर एके गोल्ड मेडल.
शुभम मजूमदार को डॉ. आर्यन मल्होत्रा मेमोरियल गोल्ड मेडल.
चैताली सिंह को स्वर्गीय श्री रघुवर प्रसाद गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा
ईशा आत्म को राजवती रानी हरिहर नारायण गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा
शुभम जैन को कौशल्या देवी भाटिया गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा
प्रिंसी पूनम को सिल्वर मेडल एंड सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर इन सर्जरी से सम्मानित किया जाएगा
स्वाति रानी को सिल्वर मेडल एंड सर्टिफिकेट ऑफ होने विद डिक टेंशन इन ऑब्स्टट्रैस व ज्ञानीकोलॉय से सम्मानित किया जाएगा
शिवम अरोरा को गोल्ड मेडल एंड सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर विद डिटेंशन इन पेडियाट्रिक्स
सालवी शर्मा को सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर विद डिटेंशन इन ऑब्स्टट्रैस व ज्ञानीकोलॉय
शोभित गर्ग को सर्टिफिकेट ऑफ होनर विद डिटेंशन इन ऑब्स्टट्रैस व ज्ञानीकोलॉय
योगेंद्र मणि त्रिपाठी को डॉ सी मनी गोल्ड मेडल
शिखा को श्रीमती सुशीला देवी भटनागर मेमोरियल गोल्ड मेडल
आकांक्षा को श्रीमती सुशीला देवी भटनागर मेमोरियल गोल्ड मेडल
वैशाली साहू को एसी बनर्जी गोल्ड मेडल
श्रद्धा सिंह को सुशीला देवी भटनागर मेमोरियल गोल्ड मेडल
नितिन भारती को प्रोफेसर जितेंद्र अग्रवाल गोल्ड मेडल
स्वाति श्रीवास्तव को अनिल भाटिया और श्रीमती कौशल्या देवी भाटिया गोल्ड मेडल
सिमरन जायसवाल को डॉक्टर आरएन मिश्रा गोल्ड मेडल
अहमद क़ज़ाइर को जगदीश नारायण माथुर गोल्ड मेडल
लिपिका अग्रवाल को डॉक्टर धर्म नारायण मेमोरियल गोल्ड मेडल
अनुभव मुखर्जी को स्वर्गीय श्री गुलाम हुसैन आईएएस गोल्ड मेडल
प्रदीप मिश्रा को डॉक्टर साहिबजादा खान गोल्ड मेडल
गरिमा जायसवाल को श्रीमती वेदावती शुक्ला गोल्ड मेडल
लक्ष्य बंसल को डॉक्टर धर्म नारायण मेमोरियल बुक प्राइस


Last Updated : Dec 22, 2020, 11:26 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

Lucknow news
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.