लखनऊ : राजधानी के सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 11 दिसंबर को लखनऊ आएंगे. वह सोमवार की दोपहर बाद 3:55 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. यहां वहां कुछ देर रुककर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को रिसीव करेंगे. रक्षा मंत्री एक निजी अस्पताल के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद शाम को दिवंगत पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल जी के आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे.
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार अपराह्न 3:55 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. वह एयरपोर्ट पर रुकेंगे और राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के आगमन पर उनको रिसीव करेंगे. इसके बाद डिवाइन हॉस्पिटल की स्थापना की 27वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति के साथ हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम से शाम 06:40 बजे रवाना होकर वह चौक, सोंधी टोला स्थित पूर्व मंत्री एवं विधायक स्व. आशुतोष टंडन के आवास पर जाएंगे. इसके बाद रात 8:35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे.यहां से फिर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
वहीं राज्यसभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी भी लखनऊ आगमन के दौरान दिवंगत पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन के आवास पर पहुंचे. वहां उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. सुधांशु त्रिवेदी ने परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की. आशुतोष टंडन के साथ अपनी स्मृतियों को साझा किया. इस दौरान महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग, क्षेत्रीय पार्षद अनुराग मिश्रा, विपिन अवस्थी और परिवार में सुबोध टंडन और अमित टंडन आदि उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु का लखनऊ दौरा, रूट डायवर्जन देखकर घर से निकलें नहीं तो फंस जाएंगे
लखनऊ में सुधांशु त्रिवेदी बोले- उत्तर प्रदेश में पहले बनते थे कट्टे, अब सुपर सोनिक मिसाइल