ETV Bharat / state

लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने पर रक्षा मंत्री का किया गया भव्य स्वागत

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी लखनऊ में एक दिवसीय कार्यक्रम के मद्देनजर सुबह 11:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में स्थित टेढ़ी पुलिया फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे. इस मौके पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी उनके साथ उपस्थित रहेंगे.

रक्षा मंत्री का किया गया भव्य स्वागत
रक्षा मंत्री का किया गया भव्य स्वागत
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 1:15 PM IST

लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी लखनऊ में एक दिवसीय कार्यक्रम के मद्देनजर सुबह 11:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे. दोनों केंद्रीय मंत्रियों का स्वागत करने के लिए जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, महिला व बाल पुष्टाहार मंत्री स्वाति सिंह, कानून मंत्री बृजेश पाठक, महापौर संयुक्ता भाटिया सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे. राजनाथ सिंह का काफिला बाहर निकलते ही एयरपोर्ट पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने राजनाथ सिंह नितिन गडकरी जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाए तथा फूल बरसाते हुए स्वागत किया.

रक्षा मंत्री का किया गया भव्य स्वागत
कार्यकर्ताओं को हुई निराशारक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने दौरे के दौरान लखनऊ एयरपोर्ट पर आने वाले कार्यकर्ताओं से फूल माला पहनाकर स्वागत करवाते थे. लेकिन करोना काल के चलते इस बार कार्यकर्ताओं को हिदायत दी गई थी कि फूल माला न पहना कर केवल गाड़ियों के ऊपर फूल डाल कर स्वागत किया जाए. इससे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने आए कई कार्यकर्ताओं को निराशा हुई.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में स्थित टेढ़ी पुलिया फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे. इस मौके पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी उनके साथ उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा विकास नगर स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में खुर्रम नगर फ्लाईओवर का शिलान्यास भी किया जाएगा. टेढ़ी पुलिया फ्लाईओवर शुरू होने के बाद वाहन चालक सीधे खुर्रम नगर से इंजीनियरिंग कॉलेज की तरफ फर्राटा भर सकेंगे. इससे जानकीपुरम, अलीगंज, कुर्सी रोड, खुर्रमपुर, इंजीनियरिंग कॉलेज की करीब एक लाख आबादी को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी.केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व नितिन गडकरी के एयरपोर्ट पहुंचने से पहले ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता हाथों में झंडा बैनर लिए राजनाथ सिंह का इंतजार करते नजर आए. इस दौरान एयरपोर्ट पर रक्षा मंत्री को रिसीव करने पहुंचे कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने वीवीआईपी गेस्ट हाउस की बदहाली को लेकर भी एयरपोर्ट प्रशासन पर आरोप लगाए. नेताओं का कहना था कि वीवीआइपी गेस्ट हाउस में बने बाथरूम इस्तेमाल करने की स्थिति में नहीं है. गंदगी व्याप्त है इसके लिए अधिकारियों से शिकायत की जाएगी.

लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी लखनऊ में एक दिवसीय कार्यक्रम के मद्देनजर सुबह 11:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे. दोनों केंद्रीय मंत्रियों का स्वागत करने के लिए जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, महिला व बाल पुष्टाहार मंत्री स्वाति सिंह, कानून मंत्री बृजेश पाठक, महापौर संयुक्ता भाटिया सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे. राजनाथ सिंह का काफिला बाहर निकलते ही एयरपोर्ट पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने राजनाथ सिंह नितिन गडकरी जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाए तथा फूल बरसाते हुए स्वागत किया.

रक्षा मंत्री का किया गया भव्य स्वागत
कार्यकर्ताओं को हुई निराशारक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने दौरे के दौरान लखनऊ एयरपोर्ट पर आने वाले कार्यकर्ताओं से फूल माला पहनाकर स्वागत करवाते थे. लेकिन करोना काल के चलते इस बार कार्यकर्ताओं को हिदायत दी गई थी कि फूल माला न पहना कर केवल गाड़ियों के ऊपर फूल डाल कर स्वागत किया जाए. इससे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने आए कई कार्यकर्ताओं को निराशा हुई.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में स्थित टेढ़ी पुलिया फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे. इस मौके पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी उनके साथ उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा विकास नगर स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में खुर्रम नगर फ्लाईओवर का शिलान्यास भी किया जाएगा. टेढ़ी पुलिया फ्लाईओवर शुरू होने के बाद वाहन चालक सीधे खुर्रम नगर से इंजीनियरिंग कॉलेज की तरफ फर्राटा भर सकेंगे. इससे जानकीपुरम, अलीगंज, कुर्सी रोड, खुर्रमपुर, इंजीनियरिंग कॉलेज की करीब एक लाख आबादी को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी.केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व नितिन गडकरी के एयरपोर्ट पहुंचने से पहले ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता हाथों में झंडा बैनर लिए राजनाथ सिंह का इंतजार करते नजर आए. इस दौरान एयरपोर्ट पर रक्षा मंत्री को रिसीव करने पहुंचे कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने वीवीआईपी गेस्ट हाउस की बदहाली को लेकर भी एयरपोर्ट प्रशासन पर आरोप लगाए. नेताओं का कहना था कि वीवीआइपी गेस्ट हाउस में बने बाथरूम इस्तेमाल करने की स्थिति में नहीं है. गंदगी व्याप्त है इसके लिए अधिकारियों से शिकायत की जाएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.