लखनऊ: लखनऊ के सांसद व केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Rajnath Singh) दो दिवसीय दौरे पर शनिवार यानी 25 दिसंबर को लखनऊ पहुंच रहे हैं. वे यहां 26 दिसंबर को ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण इकाई और रक्षा प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान का शिलान्यास करेंगे. वहीं, लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया की रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 25 दिसंबर को सायं 05:35 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उसके बाद वहां से सीधे दिलकुशा आवस जाएंगे और वहां रुकेंगे.
इसके बाद 26 दिसंबर को प्रातः 11:10 बजे दिलकुशा आवास से अमौसी मेट्रो स्टेशन के निकट डीआरडीओ साइट के लिए रवाना होंगे और प्रातः 11:30 से वहां आयोजित रक्षा प्रौद्योगिकी और परीक्षण केंद्र एवं ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण केंद्र के शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. कार्यक्रम के उपरांत वहां से अपराह्न 12:35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और 12:45 बजे एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
इसे भी पढ़ें - अखिलेश से खटास के बाद भाजपा के नजदीक आ रहे राजा भैया
यह है ब्रह्मोस मिसाइल का प्रोजेक्ट
प्रदेश सरकार इस परियोजना के लिए लखनऊ में आवश्यक भूमि सहित अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी. ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल को डीआरडीओ भारत सरकार और एनपीओएम, रूस सरकार के संयुक्त उपक्रम ब्रह्मोस एरोस्पेस की ओर से परिकल्पित, विकसित एवं उत्पादित किया जा रहा है. वर्तमान में भारतीय थल, जल एवं वायु सेना द्वारा इसका उपयोग किया जा रहा है. ब्रह्मोस के नेक्स्ट जेनरेशन मिसाइल के उत्पादन के लिए लगभग 200 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी. इस परियोजना को पूर्ण करने के लिए लगभग 300 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होगी.
इस परियोजना के माध्यम से लगभग 500 अभियन्ताओं एवं तकनीशियनों को प्रत्यक्ष रूप से तथा पांच हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा. ब्रह्मोस के नेक्स्ट जेनरेशन मिसाइल के उत्पादन की योजना के लिए एन्सिलरी यूनिट्स भी स्थापित होंगी. इनके माध्यम से लगभग 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप