ETV Bharat / state

Rajnath Singh in Lucknow : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ में, फ्लाईओवर का करेंगे लोकार्पण - तीन नए फ्लाई ओवरों की सौगात

शहरवासियों को गुरुवार को तीन नए फ्लाई ओवरों की सौगात (Rajnath Singh in Lucknow) मिलेगी. इसमें शहीद पथ एयरपोर्ट फ्लाईओवर, नगराम रेलवे फ्लाईओवर और राजाजीपुरम क्लोवरलीफ शामिल है. जिसके बाद काफी लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बृहस्पतिवार को फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 7:43 AM IST

Updated : Feb 9, 2023, 9:23 AM IST

लखनऊ : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बृहस्पतिवार को दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचेंगे. रक्षामंत्री शहीद पथ को एयरपोर्ट से जोड़ने वाले एलिवेटेड फ्लाईओवर, नगराम रेलवे फ्लाईओवर और राजाजीपुरम क्लोवर लीफ का लोकार्पण करेंगे.

लखनऊ से सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बृहस्पतिवार को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे. रक्षामंत्री दो दिवसीय दौरे पर 9 फरवरी को सायं चार बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 4:30 बजे एयरपोर्ट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शहीद पथ को एयरपोर्ट से जुड़ने वाले एलिवेटेड फ्लाईओवर, नगराम रेलवे फ्लाईओवर और राजाजीपुरम क्लोवर लीफ का लोकार्पण करेंगे. लोकार्पण कार्यक्रम के बाद शाम 5:15 बजे 5 ए कालिदास मार्ग दिलकुशा आवास के लिए रवाना होंगे. 10 फरवरी को प्रातः 9:20 पर वृंदावन कॉलोनी जाएंगे और 10:00 से वाल्मीकि मेन हॉल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम 4:30 बजे व्यास हैंगर-1 वृंदावन कॉलोनी में आयोजित "एडवांटेज उत्तर प्रदेश-डिफेंस कॉरिडोर" विषय पर आयोजित सेमिनार की अध्यक्षता करेंगे. सेमिनार के उपरांत शाम 06:05 पर लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और 06:25 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

लखनऊ के एयरपोर्ट तक पहुंचना होगा आसान : शहीद पथ से चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट तक एलिवेटेड फ्लाई ओवर का निर्माण पूरा हो गया है. फ्लाई ओवर का लोकार्पण रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार की शाम करेंगे. जिसके बाद न केवल चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट तक पहुंचना आसान हो जाएगा, बल्कि कानपुर रोड पर रोजाना लगने वाला जाम भी बहुत कम हो जाएगा. शहीद पथ से एयरपोर्ट जाने और आने वाले लोगों को कानपुर रोड पर नहीं आना पड़ेगा. ड्राइवर के जरिए सीधे एयरपोर्ट से शहीद पथ पर पहुंच जाएंगे. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और g20 सम्मिट से ठीक पहले इस पुल के लोकार्पण होने से विदेशी-देसी मेहमानों को भी बहुत आराम होगा.

उल्लेखनीय है कि सेतु निगम के रिकॉर्ड के मुताबिक, करीब 1125 मीटर लंबे एलीवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण के लिए अगस्त 2018 में अनुमति मिली थी. 134.69 करोड़ रुपये लागत के इस प्रोजेक्ट पर काम भी शुरू करा दिया गया था. 2019 में जब काम शुरू हुआ, तब जमीन का विवाद सामने आ गया था. फ्लाईओवर बनाने का सबसे अधिक जिम्मेदारी शहर के लोक निर्माण विभाग की थी. शासन स्तरीय प्रयासों के बाद भूमि विवाद भी समाप्त हो गया था. करीब 4 साल बाद इस फ्लाईओवर का निर्माण पूरा हो गया है.
सेतु निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 'इस पुल का लोकार्पण गुरुवार की शाम 4:00 बजे किया जाएगा.' उन्होंने बताया कि 'लंबे समय से फ्लाईओवर के शुरू होने का इंतजार था. अब एक खास मौके पर पुल का आगाज होगा. जिसका लाभ रोजाना लाखों लोगों को मिलेगा. एयरपोर्ट पहुंचना बहुत आसान हो जाएगा. रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री दोनों की उपस्थिति इस मौके पर होगी.'

यह भी पढ़ें : SR Global Collage Death Mystery : मौत से ठीक पहले प्रिया ने 'Thank you' लिख तोड़ दी थी निब, उकसाने में लगा था कोई करीबी

लखनऊ : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बृहस्पतिवार को दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचेंगे. रक्षामंत्री शहीद पथ को एयरपोर्ट से जोड़ने वाले एलिवेटेड फ्लाईओवर, नगराम रेलवे फ्लाईओवर और राजाजीपुरम क्लोवर लीफ का लोकार्पण करेंगे.

लखनऊ से सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बृहस्पतिवार को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे. रक्षामंत्री दो दिवसीय दौरे पर 9 फरवरी को सायं चार बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 4:30 बजे एयरपोर्ट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शहीद पथ को एयरपोर्ट से जुड़ने वाले एलिवेटेड फ्लाईओवर, नगराम रेलवे फ्लाईओवर और राजाजीपुरम क्लोवर लीफ का लोकार्पण करेंगे. लोकार्पण कार्यक्रम के बाद शाम 5:15 बजे 5 ए कालिदास मार्ग दिलकुशा आवास के लिए रवाना होंगे. 10 फरवरी को प्रातः 9:20 पर वृंदावन कॉलोनी जाएंगे और 10:00 से वाल्मीकि मेन हॉल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम 4:30 बजे व्यास हैंगर-1 वृंदावन कॉलोनी में आयोजित "एडवांटेज उत्तर प्रदेश-डिफेंस कॉरिडोर" विषय पर आयोजित सेमिनार की अध्यक्षता करेंगे. सेमिनार के उपरांत शाम 06:05 पर लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और 06:25 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

लखनऊ के एयरपोर्ट तक पहुंचना होगा आसान : शहीद पथ से चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट तक एलिवेटेड फ्लाई ओवर का निर्माण पूरा हो गया है. फ्लाई ओवर का लोकार्पण रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार की शाम करेंगे. जिसके बाद न केवल चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट तक पहुंचना आसान हो जाएगा, बल्कि कानपुर रोड पर रोजाना लगने वाला जाम भी बहुत कम हो जाएगा. शहीद पथ से एयरपोर्ट जाने और आने वाले लोगों को कानपुर रोड पर नहीं आना पड़ेगा. ड्राइवर के जरिए सीधे एयरपोर्ट से शहीद पथ पर पहुंच जाएंगे. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और g20 सम्मिट से ठीक पहले इस पुल के लोकार्पण होने से विदेशी-देसी मेहमानों को भी बहुत आराम होगा.

उल्लेखनीय है कि सेतु निगम के रिकॉर्ड के मुताबिक, करीब 1125 मीटर लंबे एलीवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण के लिए अगस्त 2018 में अनुमति मिली थी. 134.69 करोड़ रुपये लागत के इस प्रोजेक्ट पर काम भी शुरू करा दिया गया था. 2019 में जब काम शुरू हुआ, तब जमीन का विवाद सामने आ गया था. फ्लाईओवर बनाने का सबसे अधिक जिम्मेदारी शहर के लोक निर्माण विभाग की थी. शासन स्तरीय प्रयासों के बाद भूमि विवाद भी समाप्त हो गया था. करीब 4 साल बाद इस फ्लाईओवर का निर्माण पूरा हो गया है.
सेतु निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 'इस पुल का लोकार्पण गुरुवार की शाम 4:00 बजे किया जाएगा.' उन्होंने बताया कि 'लंबे समय से फ्लाईओवर के शुरू होने का इंतजार था. अब एक खास मौके पर पुल का आगाज होगा. जिसका लाभ रोजाना लाखों लोगों को मिलेगा. एयरपोर्ट पहुंचना बहुत आसान हो जाएगा. रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री दोनों की उपस्थिति इस मौके पर होगी.'

यह भी पढ़ें : SR Global Collage Death Mystery : मौत से ठीक पहले प्रिया ने 'Thank you' लिख तोड़ दी थी निब, उकसाने में लगा था कोई करीबी

Last Updated : Feb 9, 2023, 9:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.